रफेल नडाल (Rafael Nadal) ने दानिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है और इसी के साथ रफेल 21 पुरुष एकल ग्रैंडस्लैम का खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. स्पेन के इस स्टार खिलाड़ी की शादी 2019 में हुई थी. राफेल नडाल की वाइफ का नाम सिस्का पेरेलो (Maria Francisca Perello) है.
राफेल नडाल ने सिस्का पेरेलो को 14 साल डेट किया और दोनों ने 22 अक्टूबर 2019 को शादी कर ली. नडाल की शादी ‘ला फोर्टालेजा’ रिसार्ट्स में हुई थी. ‘ला फोर्टालेजा’ रिसार्ट्स में ही 2016 की बीबीसी की मशहूर फिल्म नाइट मैनेजर की शूटिंग हुई थी. शादी में आने के लिए नडाल के मेहमानों के लिए खास हैलीकॉप्टर मंगवाए गए थे. वेल्स के फुटबॉलर गेरेथ बेल ने भी इसी जगह शादी की थी. इसके अलावा कालरेस मोया जैसे दिग्गज टेनिस खिलाड़ी भी यहां शादी कर चुके हैं.
सिस्का पेरोलो खुद को लाइमलाइट से दूर रखती हैं. पेरेलो दिखने में बेहद ग्लैमरस हैं लेकिन पेरेलो की सोशल मीडिया पोस्ट को देख कर हर कोई उनका दीवाना हो सकता है.
31 साल की पेरेलो इन्वेस्टमेंट बैंकर थीं. बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ राफेल नडाल संस्थान में प्रोजेक्ट डायरेक्टर के तौर पर काम करना शुरू किया. इस चैरिटेबल ट्रस्ट को नडाल ने 10 साल पहले शुरू किया था. नडाल और पेरेलो की मुलाकात टेनिस स्टार की बहन मैरिबेल ने कराई थी. सिस्का पेरेलो राफा नडाल फाउंडेशन की प्रोजेक्ट मैनेजर भी हैं.
सिस्का नडाल के मैच के दौरान कभी-कभी स्टेडियम में मौजूद दिखाई देती हैं. इसके अलावा उनका फैशन सेंस भी काफी शानदार है. सिसका का असली नाम मारिया फ्रांसिस्का पेरेलो है.
सिस्का और नडाल अभी तक माता-पिता नहीं बने हैं. राफेल नडाल ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि वह पिता बनना चाहते हैं, लेकिन सही समय का इंतजार कर रहे हैं.