scorecardresearch

 Yash Chavde Record: 13 साल के यश ने रचा इतिहास, 178 गेंदों में 508 रन जड़ स्कूल क्रिकेट में बनाया रिकॉर्ड 

मुंबई इंडियंस के जूनियर इंटर-स्कूल (अंडर-14) क्रिकेट टूर्नामेंट में 13 वर्षीय यश चावड़े ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने इंटर स्कूल क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 508 रन बनाया है. वह सीमित ओवरों के फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

Yash Chavde (@Instagram) Yash Chavde (@Instagram)
हाइलाइट्स
  • यश ने अपनी पारी के दौरान 81 चौके और 18 छक्के जड़े 

  •  सीमित ओवरों के फॉर्मेट में बरसाए रन

13 साल के यश चावड़े ने क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. दाएं हाथ के बल्लेबाज यश ने मुंबई इंडियंस जूनियर इंटर-स्कूल (अंडर-14) क्रिकेट टूर्नामेंट में 178 गेंद पर 508 रनों की नाबाद पारी खेली. यश ने अपनी इस पारी के दौरान 81 चौके और 18 छक्के जड़े हैं. यश चावड़े भारतीय में हुए किसी इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में सीमित ओवरों के फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.  

पांच सौ से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी

यश चावडे सीमित ओवरों के क्रिकेट में 500+ रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे प्लेयर हैं. इस मामले में श्रीलंका के चिराथ सेलेपेरुमा टॉप पर हैं. सेलेपेरुमा ने अगस्त 2022 में एक अंडर -15 इंटर-स्कूल टूर्नामेंट में नाबाद 553 रनों की पारी खेली थी. यश चावड़े सभी फॉर्मेट और एज ग्रुप में 500+ का स्कोर बनाने बनाने वाले 10वें बल्लेबाज हैं. इन 10 में से पांच बल्लेबाज भारतीय हैं. भारतीय खिलाड़ियों में प्रणव धनावड़े (1009*), प्रियांशु मोलिया (556*) पृथ्वी शॉ (546) और डैडी हवेवाला (515) भी ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. यश चावड़े के 508 रनों और तिलक वाकोडे की 97 गेंदों पर 127 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत सरस्वती विद्यालय की टीम ने 714 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. सिद्धेश्वर विद्यालय की टीम पांच ओवर में महज नौ रनों पर ढेर हो गई.

सचिन-कांबली का तोड़ा रिकॉर्ड

इससे पहले साल 1988 में श्रद्धाश्रम विद्यामंदिर स्कूल टीम के लिए खेलते हुए सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली के बीच 664 रनों की साझेदारी हुई थी. इन दोनों खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक पारी खेलकर अपने-अपने तिहरे शतक बनाए थे. बरसों तक दोनों बल्लेबाजों की यह साझेदारी एक रिकॉर्ड थी, जो 2006 तक कायम रही. बाद में हैदराबाद के मोहम्मद शाहबाज और मनोज कुमार ने 721 रनों की पार्टनरशिप तोड़ इस रिकॉर्ड अपने नाम किया था.अब  यश चावड़े और तिलक ने 714 रन बनाया है.