15 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने कमाल कर दिया है. गुकेश ने स्पेस में चेसेबल सनवे फॉरमेंटेरा ओपन 2022 शतरंज टूर्नामेंट जीतने का कारनामा किया है. शतरंज के बादशाह की ये लगातार तीसरी खिताबी जीत है. इससे पहले गुकेश ने ला रोडा और मेनोर्का ओपन में जीत हासिल की है.
डी गुकेश ने अंतिम दौर में आर्मेनिया के जीएम हाइक एम मार्टिरोसियन के साथ ड्रॉ खेला और खिताब अपने नाम कर लिया. गुकेश ने 8 अंकों के साथ खिताब अपने नाम किया. गुकेश विश्व रैंकिंग में 64वें नंबर पर पहुंच गए हैं. गुकेश ने 9वें दौर में शशिकिरण को हराया था. शशिकिरण दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं. 9 चरणों तक अजेय रहे गुकेश ने 16 ईएलओ अंक हासिल किए.
कौन हैं डी गुकेश-
शतरंज के बादशाह डी गुकेश तमिलानाडु के रहे वाले हैं. गुकेश ने 7 साल की उम्र में चेस खेलना शुरू कर दिया था. डी गुकेश भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर रहे हैं. गुकेश रोजाना 7 घंटे प्रैक्टिस करते हैं. गुकेश के पिता डी. रजनीकांत और माता जे. पद्मा कुमारी दोनों ही डॉक्टर हैं. गुकेश के पसंदीदा खिलाड़ी बॉी फिशर और विश्वनाथ आनंद हैं.
ये भी पढ़ें: