scorecardresearch

19 जनवरी: जानिए इंडियन क्रिकेट टीम का इस तारीख से क्या है रिश्ता

19 जनवरी का दिन भारत के क्रिकेट इतिहास में काफी खास है. 19 जनवरी को ऐसे कई महत्वपूर्ण मैच हुए जिनमें टीम इंडिया को जीत मिली है.

19 जनवरी भारतीय क्रिकेट इतिहास 19 जनवरी भारतीय क्रिकेट इतिहास
हाइलाइट्स
  • युवराज सिंह ने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 19 जनवरी 2017 को बनाया था.

  • 19 जनवरी 2021 को भारत ने ब्रिस्बेन में पहला टेस्ट मैच जीता था.

क्रिकेट इस देश में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खेलों में से एक है. क्रिकेट प्लेयर्स को भारत में भगवान का दर्जा दिया जाता है और उनसे काफी उम्मीदें भी रखी जाती हैं. ऐसे में अगर भारतीय टीम कोई मैच हार जाती है तो ना सिर्फ खिलाड़ियों की परफॉरमेंस पर सवाल उठाया जाता है बल्कि उन पर निजी हमले भी किए जाते हैं. वहीं जीतने पर उन्हें सर-आंखों पर बैठा लिया जाता है. टीम के पहले मैच से लेकर आजतक भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के पास अनगिनत खट्टी-मीठी यादें हैं. ऐसे ही 19 जनवरी का दिन भारत के क्रिकेट इतिहास में काफी खास है.19 जनवरी को ऐसे कई महत्वपूर्ण मैच हुए जिनमें टीम इंडिया को जीत मिली है. आइए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ मैचों पर जब 19 जनवरी के दिन भारत ने जीत दर्ज की. 

19 जनवरी 2021

ब्रिस्बेन में भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी ज्यादा रहा था और टीम ने एक भी जीत नहीं दर्ज की थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड इस मैदान पर बहुत ही ज्यादा शानदार रहा है और मेजबान टीम 1988 से यहां कोई टेस्ट नहीं हारा था. लेकिन 19 जनवरी 2021 को भारत ने न सिर्फ ब्रिस्बेन में पहला टेस्ट मैच जीता बल्कि सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के आखिरी दिन जीतने के लिए 324 रनों की दरकार थी, जिसे भारत ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 19 जनवरी 2021 आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा. 

19 जनवरी 2020

साल 2020 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बैंगलोर में तीसरे वनडे में 7 विकेट से हराया था 3 मैचों की सीरीज अपने नाम की थी.ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 286 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 3 विकेट खोकर ही 47.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली थी. 

19 जनवरी 2017 

युवराज सिंह ने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 19 जनवरी को ही बनाया था. 19 जनवरी 2017 को भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में सीरीज का दूसरा वनडे खेला गया था. युवराज ने इस मैच में 127 गेंदों में 3 छक्के और 21 चौकों की मदद से 150 रन बनाए थे, जोकि उनके वनडे करियर का बेस्ट स्कोर है. वहीं धोनी ने भी 134 रनों की पारी खेली थी. इन दोनों के बीच हुई 256 रनों की मैराथन साझेदारी के दम पर भारत ने 15 रनों से ये मैच जीता था. 

19 जनवरी 2008

साल 2008 में 19 जनवरी को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की मेजबानी में हराया था. उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान अनिल कुंबले थे. यह उसी सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच था. 19 जनवरी को खत्म हुए इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पर्थ में 72 रन से जीत दर्ज की. यह उस सीरीज में भारत की एकमात्र जीत थी.