scorecardresearch

आज से शुरू हो रहा है ICC U19 World Cup, जानें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

ICC U19 World Cup 2022: भारतीय अंडर-19 टीम अपने अभियान की शुरुआत 15 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी. चार बार की चैंपियन भारत यश धुल के नेतृत्व में एक बार फिर खिताब की प्रबल दावेदार होगी. 2000, 2008, 2012 और 2018 में भारत ने खिताब अपने नाम किया था.

ICC U19 World Cup ICC U19 World Cup
हाइलाइट्स
  • ICC U19 World Cup, 14 जनवरी से शुरू होने जा रहा है.

  • 2000, 2008, 2012 और 2018 में खिताब जीतने वाली भारतीय टीम टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल टीम हैं. 

ICC U19 World Cup 2022 Updates: आज से अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप (ICC U19 World Cup) की शुरुआत होने जा रही है. अंडर-19 विश्व कप के इस 14वें संस्करण की मेजबानी पहली बार वेस्टइंडीज कर रहा है. टूर्नामेंट का आगाज ग्रुप-D मुकाबलों से होगा. इस विश्व कप का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. विश्व कप के मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे.

इस टूर्नामेंट में 4 जगहों एंटीगुआ, गुयाना, सेंट किट्स और त्रिनिदाद में कुल 48 मैच खेले जाएंगे. खिताब पर कब्जा करने के लिए कुल 16 टीमें इस टूर्नामेंट में भिड़ेंगी. टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. भारतीय अंडर-19 टीम अपने अभियान की शुरुआत 15 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी. चार बार की चैंपियन भारत यश धुल के नेतृत्व में एक बार फिर खिताब की प्रबल दावेदार होगी. 2000, 2008, 2012 और 2018 में खिताब जीतने वाली भारतीय टीम टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल टीम है. 

अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में 16 टीमें हिस्सा लेंगी

अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, कनाडा, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, पाकिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, युगांडा, यूएई, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे. ये टूर्नामेंट 14 जनवरी से 5 फरवरी तक चलेगा. 

सभी 16 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है

ग्रुप A - बांग्लादेश, इंग्लैंड, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात 
ग्रुप B - भारत, आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, युगांडा 
ग्रुप C - अफगानिस्तान, पाकिस्तान, पीएनजी, जिम्बाब्वे 
ग्रुप D- ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज

भारतीय टीम के ग्रुप मुकाबले 

15 जनवरी- बनाम दक्षिण अफ्रीका, गुयाना 
19 जनवरी-बनाम आयरलैंड, त्रिनिडाड एंड टोबैगो
22 जनवरी- बनाम युगांडा, त्रिनिडाड एंड टोबैगो

भारत की टीम से यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह,अंगकृष रघुवंशी, एस के रशीद, निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना, आराध्य यादव, राज अंगद बावा, मानव पारख, कुशाल ताम्बे, राजवर्धन हंगारगेकर, वासु वत्स, विकी ओस्टवाल, रवि कुमार, गर्व सांगवान अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में शामिल होंगे. भारत में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के टीवी प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. मैच सभी स्टार चैनलों पर देखे जा सकेंगे. डिज़्नी+हॉटस्टार मैचों का सीधा प्रसारण करेगा.