
खेल के दीवनों के लिए भी साल 2025 काफी रोमांचक रहने वाला है. इस साल कई ऐसे खेले का आयोजन होगा जो दीवानों में जोश की लहर जगा देंगे. भारत में क्रिकेट के दीवानों की कमी नहीं है. ऐसे में इन दीवानों के लिए खास आयोजन भी हो रहे हैं. चलिए एक-एक कर बताते हैं कि 2025 में कौन-कौन से खेल आयोजित होंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ेंगे धुरंधर
फरवरी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होगा. वनडे वर्ल्ड कप के बाद चैंपियन्स ट्रॉफी के आईसीसी का सबसे बड़ा टूरनामेंट माना जाता है. जिसमें भारत-पाकिस्तान समेत सभी बड़ी टीम्स शामिल होंगी.
फरवरी-मार्च में यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा. इसका आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच से होगा. वहीं भारत और पाकिस्तान 23 फरवरी को आमने सामने होंगे.
विश्व एथलेटिक्स टूर का मेजबान भारत
भारत 2025 में पहली बार विश्व एथलेटिक्स ‘कॉन्टिनेंटल टूर’ कार्यक्रम की मेजबानी करेगा. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने 2025 के प्रतियोगिता कैलेंडर को जारी करते हुए ये ऐलान किया.‘कॉन्टिनेंटल टूर’ विश्व एथलेटिक्स की देखरेख में आयोजित ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताओं की सालाना सीरीज है. ये डायमंड लीग के बाद अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय प्रतियोगिताओं का दूसरा टीयर है.
महिला वर्ल्ड कप का मेजबान भारत
2025 में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप भी खेला जाना है, जिसकी मेज़बानी भारत करेगा. हालांकि भारत-पाकिस्तान के बीच हुए समझौते के बाद आईसीसी ने 2028 तक होने वाले सभी ICC टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत कराने का ऐलान किया है. जिसके लिए महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम भारत का दौरा नहीं करेगी. बल्कि ये मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे.