scorecardresearch

ENG vs AFG: रूट के शतक पर जादरान की पारी भारी! Afghanistan ने Champions Trophy से England को किया बाहर, जानिए कैसे अंग्रेजों ने टेके घुटने 

Champions Trophy 2025 Afghanistan vs England Match: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राशिद खान के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान टीम ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 325 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 49.5 ओवर में 317 रन ही बना सकी. इस हार के साथ ही जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

Afghanistan Team Afghanistan Team
हाइलाइट्स
  • जादरान ने 146 गेंद में 177 रनों की खेली दमदार पारी 

  • अफगानिस्तानी टीम का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से

Afghanistan Beats England: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के ग्रुप बी में अफगानिस्तान (Afghanistan) और इंग्लैंड (England) के बीच बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. इसमें अफगानिस्तान जैसी कमजोर टीम ने इंग्लैंड को आठ रनों से हरा दिया. इस तरह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. इस जीत के हीरो इब्राहिम जादरान रहे. उनकी ऐतिहासिक पारी इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट के शतक पर भारी पड़ी. जादरान ने 146 गेंद में 177 रनों की दमदार पारी खेली.

पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने बनाए थे 325 रन 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राशिद खान के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान टीम ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 325 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 49.5 ओवर में 317 रन ही बना सकी. इस हार के साथ ही जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. इस जीत के साथ अफगानिस्तानी टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है. अब उसका अगला मुकाबला 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से है. कंगारू टीम को हराने के बाद अफगानिस्तान टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. आपको मालूम हो कि ग्रुप ए में शामिल पाकिस्तान और बांग्लादेश टीम अपने मैच हारकर सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है. 

अफगानिस्तान की शुरुआत रही खराब
पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही है. सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. अटल भी 4 रन बनाकर चलते बने. रहमत शाह 4 रन ही बना सके. इंग्लैंड के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने इन तीनों खिलाड़ियों का आउट किया. हशमतुल्लाह शाहिदी ने 40 रन बनाए. अजमतुल्लाह उमरजई ने 41 रन बनाए. इसके बाद इब्राहिम जादरान ने 146 गेंद में 177 रनों की दमदार पारी खेली. इसमें उनके 12 चौके और छह छक्के शामिल रहे. जादरान आखिरी ओवर में आउट हुए. मोहम्मद नबी 40 रन बनाए. इस तरह से अफगानिस्तान ने 325 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट झटके. लियाम लिविंगस्टोन को 2 और जेमी ओवर्टन व आदिल राशिद ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. 

इंग्लैंड के दो बल्लेबाज सिर्फ इतने रन पर हो गए आउट
जीत के लिए 326 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही. 30 रन पर ही दो विकेट गिर गए. अजमतुल्लाह उमरजई ने फिल सॉल्ट को 12 रनों पर क्लीन बोल्ड किया. मोहम्मद नबी ने जेमी स्मिथ को 9 रनों पर कैच आउट कराया. बेन डकेट 38 रन बनाकर आउट हुए. हैरी ब्रूक 25 रन और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर 42 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए. लियाम 10 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट 111 गेंदों में 120 रन बनाकर आउट हुए. आखिरी के ओवर में जेमी ओवर्टन (32) और जोफ़ा आर्चर (14) ने अच्छे शाट खेलकर मैच में रोमांच वापस लाने की कोशिश की लेकिन अपनी टीम को जीता नहीं सके.

इब्राहिम जादरान के नाम जुड़ी यह उपलब्धि
इब्राहिम जादरान चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले पहले अफगानी बन गए हैं. जादरान 177 रन बनाकर आउट हुए. यह चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में किसी खिलाड़ी का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. उन्होंने इंग्लैंड के बेन डकेट को पीछे छोड़ा, जिन्होंने पिछले मुकाबले में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 165 रनों की पारी खेली थी. इब्राहिम जादरान अपनी इस पारी से कपिल देव को पीछे छोड़ दिया. जादरान किसी आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 150 से अधिक रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. जादरान ने यह उपलब्धि 23 साल 76 दिन की उम्र में हासिल की, जबकि कपिल देव ने 1983 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 24 साल 163 दिन की उम्र में 150 से अधिक रन बनाए थे. 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवनः जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवर्टन, आदिल राशिद, मार्क वुड.

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवनः हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सादिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी.