scorecardresearch

World Cup 2023 में भाग लेने वाली सभी 10 Teams जीत चुकी हैं मैच, जानें पहले के विश्व कप में कौन-कौन सी टीमें लौट चुकी हैं अपने देश खाली हाथ

ICC Cricket World Cup 2023: 1979 के विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीतने वाली भारतीय टीम 1983 में वेस्टइंडीज को हराकर चैंपियन बनी थी. 1975 और 1987 में खाली हाथ स्वदेश लौटने वाली श्रीलंका टीम 1996 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियन बनी थी. 

ICC Cricket World Cup 2023 ICC Cricket World Cup 2023
हाइलाइट्स
  • विश्व कप 2023 में देखने को मिले हैं कई उलटफेर

  • दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों को मिली है हार

आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 टीमें खेल रही हैं. भारत की मेजबानी में मैच खेला जा रहा है. अभी तक इस विश्व कप में भारत अकेली टीम है, जो एक भी मैच नहीं हारी है. भारत के पांच मैचों में जीत के बाद कुल 10 प्वाइंट्स हैं. एक जीत के साथ टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का हो जाएगा. 

इस बार वर्ल्ड कप में कई उलटफेर देखने को मिले हैं. दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों को कमजोर मानी जा रही टीमों से हार का सामना करना पड़ा. इन्हीं के कारण विश्व कप 2023 में एक अनूठा रिकार्ड बन गया है. वह यह कि टूर्नामेंट में खेलने वाली कोई टीम ऐसी नहीं है कि जिसने कोई मैच नहीं जीता हो. अब तक हुए मैचों में सभी टीमों का खाता खुला है. आइए जानते हैं पहले के विश्व कप में किन-किन टीमों को एक भी जीत नसीब नहीं हुई थी.

1979 में एक भी मैच नहीं जीत पाई थी भारतीय टीम
इस बार नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को तो अफगानिस्तान ने 2019 की चैंपियन इंग्लैंड को पराजित किया है. वर्ष 1983 और 1992 को छोड़कर सभी विश्व कप संस्करणों में ऐसा होता आया है कि एक या दो टीमें खाली हाथ ही घर लौटी थीं, यानी पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत सकी थीं. इनमें भारतीय टीम भी शामिल थी, जो 1979 में एक भी मैच नहीं जीत पाई थी. टीम खाली हाथ स्वदेश लौटी थी.

1983 में भारत ने कप पर जमाया था कब्जा
1979 के विश्वकप में एक भी मैच नहीं जीतने वाला भारत अगले ही विश्वकप 1983 में वह दो बार की विश्वकप विजेता और शक्तिशाली वेस्टइंडीज को हराकर चैंपियन बना था. इसी प्रकार 1975 और 1987 में खाली हाथ स्वदेश लौटने वाली श्रीलंका 1996 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियन बनी थी. इस बार के विश्व कप में प्रथम और द्वितीय विश्व कप की विजेता रही और उस समय की सबसे शक्तिशाली टीम वेस्टइंडीज क्वालिफाई ही नहीं कर पाई.

ये टीमें लौटी थीं खाली हाथ
वर्ल्ड कप 1975 में ईस्ट अफ्रीका और श्रीलंका, 1979 में भारत और कनाडा, 1987 में जिम्बावे और श्रीलंका, 1996 में नीदरलैंड, 1999 में केन्या और स्काटलैंड, 2003 में नामीबिया, 2007 में बरमूडा, कनाडा और स्काटलैंड, 2011 में केन्या और नीदरलैंड, 2015 में स्काटलैंड और यूएई और 2019 में अफगानिस्तान टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई थी.

26 अक्टूबर को श्रीलंका और इंग्लैंड में भिड़ंत
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 25वां मुकाबला इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 26 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. इंग्लैंड टीम की वर्ल्ड कप शुरुआत काफी खराब गई है. टीम अपना पिछला मैच भी हारकर आ रही है. जबकि श्रीलंका अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है. 

अभी तक दोनों को मिली है एक जीत
इंग्लैंड क्रिकेट टीम की शुरुआत अब तक काफी खराब रही है. टीम को चार मैचों में सिर्फ एक में जीत मिली है. टीम ने न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ शिकस्त झेली है. टीम को बांग्लादेश के खिलाफ इकलौती जीत मिली थी. वहीं श्रीलंका की बात करें तो टीम ने भी अपने शुरुआती चार मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज की है. टीम को अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी. 

किस टीम का पलड़ा भारी
इंग्लैंड और श्रीलंका ने वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 78 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान इंग्लैंड ने 38 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि श्रीलंका ने 36 मैचों में जीत हासिल की है. दोनों के बीच 3 मुकाबले बेनतीजे और 1 मैच टाई रहा है. 

अंक तालिका में कहां है इंग्लैंड और श्रीलंका
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो, इंग्लैंड टीम 4 मैचों में एक जीत के साथ नौवें स्थान पर हैं. वहीं श्रीलंका भी एक जीत के साथ आठवें स्थान पर हैं. दोनों टीमों को वापसी के लिए यह मैच जीतना होगा. इसी वजह से दोनों टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देगी, जिसकी वजह से यह मैच काफी रोमांचक होगा.