
29 अगस्त 2024 को पैरालंपिक में डेब्यू करने वाली शीतल देवी ने लाजवाब प्रदर्शन किया था. जिससे बिजनस टाइकून आनंद महिंद्रा काफी प्रभावित हैं. उन्होंने 17 वर्षीय शीतल को स्कॉर्पियो गाड़ी गिफ्ट करने का वादा किया था. जिसे उन्होंने अब 2025 में पूरा कर दिया. आनंद महिंद्रा की इस खूबी की इंटरनेट की जनता भी दीवानी है.
कौन है शीतल देवी
शीतल देवी दुनिया की पहली आर्मलेस (बिना हाथों वाली) तीरंदाज हैं. सोलह साल की शीतल देवी ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व किया और सभी बाधाओं को पार करते हुए राकेश कुमार के साथ मिलकर तीरंदाजी की मिक्स्ड टीम कंपाउंड स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. शीतल देवी और राकेश कुमार ने इनवैलिड्स में इटली के माटेओ बोनासिना और एलेनोरा को 156-155 से हराया था.
आनंद महिंद्रा का वादा
आनंद महिंद्रा ने 2 सितंबर 2024 को X पर पोस्ट लिखते हुए पैरालंपिक में शीतल के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनसे Mahindra की किसी भी गाड़ी को चुनने की मांग रखी थी. जिसके जवाब में एथलीट ने 18 साल पूरे होने पर ही उनके गिफ्ट को स्वीकार करने की बात कही थी. अब जब वो 18 साल की पूरी हो गई है तो आनंद महिंद्रा ने अपने वादे के मुताबिक, उन्हें ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो भेंट की है.
शीतल ने जताया आभार
शीतल देवी ने भी आनंद महिंद्रा का आभार जताया. उन्होंने अरबपति उद्योगपति की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘धन्यवाद, सर. आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा, और इस शानदार उपहार के लिए धन्यवाद! मुझे महिंद्रा स्कॉर्पियो एन से बेहद प्यार है!’