फीफा विश्वकप 2022 का मैच कतर में खेला जा रहा है. तीन दिसंबर की देररात अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. अब उसका मुकाबला अंतिम-8 में नीदरलैंड की टीम से नौ दिसंबर को होगा. उधर, एक दूसरे मैच में नीदरलैंड की टीम ने अमेरिका को हरा दिया.अर्जेंटीना की ओर से कप्तान लियोनल मेसी और युवा स्टार जूलियन अल्वारेज ने गोल किया.अर्जेंटीना की टीम विश्व कप इतिहास में 10वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची है. अब तक चार बार क्वार्टर फाइनल में हारी है. उसे 1966, 1998, 2006 और 2010 के अंतिम-8 में हार मिली थी. क्वार्टर फाइनल में जीत के बाद टीम हर बार फाइनल तक पहुंची है. वह सेमीफाइनल में कभी नहीं हारी. दो फाइनल जीती है और तीन हारी है.
मेसी ने मैच का पहला गोल 35वें मिनट में किया
मेसी ने मैच का पहला गोल 35वें मिनट में किया. सीनियर स्तर पर यह उनका 1000वां मैच था. उन्होंने अपने इस यादगार मैच में गोल कर टीम को जीत दिलाई.अपने पांचवें विश्वकप में उन्होंने पहली बार किसी नॉकआउट मैच में गोल किया है.अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी ने अर्जेंटीना के लिए 168, स्पेन के क्लब बार्सिलोना के लिए 778 और फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के लिए 53 मैच खेले हैं.
नीदरलैंड ने अमेरिका को 3-1 से हराया
नीदरलैंड ने पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में अमेरिका को 3-1 से हराया. इससे अमेरिकी टीम का 2002 के बाद अंतिम-8 में पहुंचने का सपना टूट गया. ग्रुप चरण के तीनों मैचों में गोल करने वाले नीदरलैंड के 23 वर्षीय कोडी गैक्पो के पास विश्वकप के लगातार चार मैचों में गोल करने का मौका था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके. यदि वह इस मैच में गोल कर देते तो नीदरलैंड के पहले ऐसे खिलाड़ी बन जाते, जिसने विश्वकप के लगातार चार मैचों में गोल किया है.
विश्वकप में पहली बार हुई थी नीदरलैंड और अमेरिका में भिड़ंत
नीदरलैंड और अमेरिका की टीम की विश्वकप इतिहास में पहली बार भिड़ंत हुई थी. यह नीदरलैंड की अमेरिका पर विश्वकप में पहली और कुल पांचवीं जीत है. इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में चार बार नीदरलैंड की टीम अमेरिका को हरा चुकी है.अंतिम बार 2015 में दोनों देश भिड़े थे.