scorecardresearch

Asia Cup 2023: श्रीलंका में पाकिस्तान को हराने उतरेगी टीम इंडिया, जानें रोहित और विराट का पाक के खिलाफ कैसा रहा है बल्लेबाजी का रिकॉर्ड

India-Pakistan Match: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं. टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा उम्मीदें उनके दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली से है. दोनों का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ खूब चला है.

Rohit Sharma and Virat Kohli ( file photo) Rohit Sharma and Virat Kohli ( file photo)
हाइलाइट्स
  • भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को होगा मैच

  • एशिया कप में टीम इंडिया का पलड़ा है भारी 

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 2 सितंबर को खेला जाना है. 2019 के बाद यह पहला मौका होगा, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने मैदान पर उतरेंगी. आइए आज जानते हैं पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली का कैसा रहा है रिकॉर्ड और 2012 से 2023 के बीच कब-कब पाक से टीम इंडिया भिड़ चुकी है.

12 मैच में आठ बार भारत की हुई है जीत 
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला वनडे इंटरनेशनल मैच 2019 वर्ल्ड कप में हुआ था, जहां भारत ने 89 रनों से दमदार जीत दर्ज की थी. 2012 से लेकर 2023 के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें से आठ बार जीत भारत की हुई है, जबकि चार बार पाकिस्तान को जीत नसीब हुई है. इन 12 मैचों में छह बार भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ सैंकड़ा ठोका है. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दो-दो बार ऐसा किया है, वहीं महेंद्र सिंह धोनी और शिखर धवन एक-एक बार ऐसा कर चुके हैं.

वनडे एशिया कप में भारत ने सात बार पाकिस्तान को दी है मात
भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे एशिया कप में अब तक कुल 13 मैच खेले गए हैं. इस दौरान सात में जीत टीम इंडिया के हाथ लगी है, जबकि 5 मैचों में बाजी पाकिस्तान ने मारी है. यानी हेड टू हेड आंकड़े में टीम इंडिया पड़ोसी मुल्क पर हावी रही है. 

हालांकि, 50 ओवर के फॉर्मेट में पाकिस्तान की टीम ओवरऑल रिकॉर्ड में भारत पर हावी रही है. दोनों टीमों के बीच वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक कुल 132 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 55 में जीत टीम इंडिया के हाथ लगी है, तो 73 मैचों में मैदान पाकिस्तान ने मारा है.

रोहित और विराट ने पाक के खिलाफ खेले हैं इतने वनडे मैच
रोहित शर्मा और विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ कभी टेस्ट नहीं खेल पाए हैं. रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 वनडे और 11 टी-20 खेले हैं, जबकि विराट ने चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 13 वनडे और 10 टी-20 मैच खेले हैं. रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 वनडे में 51.42 की औसत से 720 रन और 11 टी-20 में 118.75 के स्ट्राइक रेट से 114 रन बनाए हैं. वहीं, विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 13 वनडे में 48.72 की औसत से 536 रन और 10 टी-20 में 81.33 की औसत और 123.85 के स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए हैं. 

किंग कोहली और हिटमैन शर्मा का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा और विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 15 अंतरराष्ट्रीय (वनडे + टी-20) मैचों में शानदार रिकॉर्ड रहा है. पाक खिलाफ पिछले 15 पारियों में रोहित शर्मा ने 561 रन बनाए हैं, जबकि कोहली इन 15 मैचों में दो मैच नहीं खेले. 13 पारियों में उन्होंने 671 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित ने दो शतक और तीन अर्धशतक जड़े, जबकि कोहली ने एक शतक और छह अर्धशतक लगाए. 

दोनों के ये पिछले 15 अंतरराष्ट्रीय मैचों के आंकड़े 2013 चैंपियंस ट्रॉफी मैच के बाद से हैं. एशिया कप वनडे में रोहित का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने इस दौरान सात मैचों की सात पारियों में 73.40 की औसत से 367 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप वनडे में तीन मैचों की तीन पारियों में 68.66 की औसत से 206 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक शामिल है.

रोहित शर्मा 10 हजारी बनने से बस इतने रन दूर
कप्तान रोहित शर्मा के पास वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजारी बनने से कुछ ही कदम दूर हैं. वे इस उपलब्धि को सबसे कम पारियों में हासिल करने वाली दूसरे क्रिकेटर बन सकते हैं और इस तरह वे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

रोहित शर्मा को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 10 हजार रन पूरे करने के लिए अगली 21 पारियों में कुल 163 रन चाहिए, जो कि रोहित एशिया कप 2023 के दौरान आसानी से बना सकते हैं. ऐसे में वे सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों से आगे निकल जाएंगे, लेकिन विराट कोहली उनसे आगे रहेंगे, जिनके नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ये विश्व रिकॉर्ड दर्ज है.

विराट कोहली के नाम 205 पारियों में ODI क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने का विश्व रिकॉर्ड है, जबकि दूसरे नंबर पर इस समय सचिन तेंदुलकर हैं. उन्होंने 259 पारियों में ये कमाल किया था. वहीं, सौरव गांगुली ने 263 और रिकी पोंटिंग ने 266 पारियों में इस उपलब्धि को अपने नाम किया, जबकि जैक कैलिस 272 और एमएस धोनी 273 पारियों में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजारी बने थे.