scorecardresearch

Asian Athletics Championships 2023: एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का शुभंकर है Thai Hanuman, 12 से 16 जुलाई तक होगा आयोजन

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का आयोजन थाईलैंड में 12 से 16 जुलाई तक होगा. थाई हनुमान को इस बार शुभंकर बनाया गया है. साल 1973 के बाद पहली बार थाईलैंड में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है. भारत ने 54 सदस्यीय टीम की घोषणा की है.

थाई हनुमान को एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का शुभंकर बनाया गया है थाई हनुमान को एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का शुभंकर बनाया गया है

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का शुभंकर जारी किया गया है. इस बार एशियाई खेलों में थाई हनुमान को शुभंकर बनाया गया है. थाई संस्कृति और थाई खेलों में भगवान हनुमान की भूमिका सदियों पुरानी है. एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का 24वां संस्करण थाईलैंड के बैंकॉक में 12 से 16 जुलाई तक आयोजित होगा. साल 1973 के बाद पहली बार थाईलैंड में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है.

थाई हनुमान हैं शुभंकर-
अगले महीने थाईलैंड में आयोजित होने वाले एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए थाई हनुमान को शुभंकर घोषित किया गया है. रामायण के थाई संस्करण रामकियेन में थाई हनुमान की भूमिका है. थाई हनुमान को साहस, कौशल और ताकत का प्रतीक माना जाता है. 

थाई संस्कृति में हनुमान-
भारतीय हनुमान की तरह थाई हनुमान भी ताकत और साहस के प्रतीक है. लेकिन इसके साथ ही थाई हनुमान भारतीय हनुमान से अलग भी हैं. थाई हनुमान का चरित्र शरारत भरा है.
thebridge.in के मुताबिक थाईलैंड में हनुमान का चरित्र स्कूल का पाठ्यपुस्तकों में भी दिखाया गया है. ये करेक्टर बच्चों का पसंदीदा है. साल 1785 में बैंकॉक के वाट फ्रा काइओ के भित्तिचित्र बनाया गया था. इसमें थाई हनुमान को बंदरों की एक टोली के साथ एक रिंग में सेपक टकरा बजाते हुए दिखाया गया है. सीजनल त्योहारों में हनुमान का पात्र आकर्षण का केंद्र होता है. हनुमान ताबीज मय थाई सेनानियों के बीच लोकप्रिय हैं, क्योंकि उनका मानना है कि इससे उनको ताकत मिलती है. रिपोर्ट के मुताबिक सोल्जर और पुलिसवाले हनुमान के सिंबल पहनने के लिए जाने जाते हैं.
साल 2009 में ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया ने पहली बार और एकमात्र एशियन मार्शल आर्ट्स गेम्स थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित किया था. जिसके शुभंकर हनुमान को रखा गया था. साल 2018 में पहले आसियान बधिर खेलों का शुभंकर भी हनुमान नोई था. साल 2017 में बैंकॉक में यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, इसमें भी हनुमान को शुभंकर बनाया गया था. साल 1997 में इंडोनेशिया ने दक्षिण पूर्व एशियाई खेलों की मेजबानी की थी. इस खेलों में भी हनुमान के किरदार को शुभंकर के तौर पर रखा गया था. 

एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम-
एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारत ने 54 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. जिसमें पुरुषों के शॉटपुट में एशियाई रिकॉर्ड धारक तजिंदरपाल सिंह, लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर और हर्डलर ज्योति याराजी का नाम शामिल है.

भारतीय पुरुष टीम- राजेश रमेश और मोहम्मद अजमल (400 मीटर/4x400 मीटर रिले/4x400 मीटर मिश्रित रिले), अमोज जैकब (4x400 मीटर रिले/4x400 मीटर मिश्रित रिले), निहाल जोएल विलियम, मिजो चाको कुरियन और मोहम्मद अनस याहिया (4x400 मीटर रिले), कृष्ण कुमार और मोहम्मद अफसल (800 मीटर), अजय कुमार सरोज और जिन्सन जॉनसन (1500 मीटर), गुलवीर सिंह (5000 मीटर/10000 मीटर), अभिषेक पाल (5000 मीटर/10000 मीटर), मोहम्मद नूरहसन और बाल किशन (3000 मीटर स्टीपलचेज़), यशस पलाक्षा और संतोष कुमार (400 मीटर बाधा दौड़), तेजस्विन शंकर (डेकाथलॉन), सर्वेश अनिल कुशारे (ऊंची कूद), जेसविन एल्ड्रिन और मुरली श्रीशंकर (लंबी कूद), प्रवीण चित्रवेल और अब्दुल्ला अबूबकर (ट्रिपल जंप), तजिंदरपाल सिंह तूर और करणवीर सिंह (शॉटपुट ), रोहित यादव और डीपी मनु (जैवलिन थ्रो), अक्षदीप सिंह और विकास सिंह (20 किमी रेस वॉक).

भारतीय महिला टीम- ज्योति याराजी (200 मीटर/100 मीटर बाधा दौड़), निथ्या रामराज (100 मीटर बाधा दौड़), ऐश्वर्या मिश्रा (400 मीटर/4x400 मीटर रिले/4x400 मीटर मिश्रित रिले), चंदा और लविका शर्मा (800 मीटर), लिली दास (1500 मीटर), अंकिता (5000 मीटर), पारुल चौधरी (5000 मीटर/3000 मीटर स्टीपलचेज़), संजीवनी जाधव (10000 मीटर), प्रीति (3000 मीटर स्टीपलचेज़), पूजा और रूबीना यादव (ऊंची कूद), बरानिका एलंगोवन (पोल वॉल्ट), शैली सिंह और एंसी सोजन (लंबी कूद), आभा खटुआ और मनप्रीत कौर (शॉटपुट ), अन्नू रानी (भाला फेंक), स्वप्ना बर्मन (हेप्टाथलॉन), प्रियंका और भावना जाट (20 किमी रेस वॉक), रेजोआना मलिक हीना और ज्योतिका श्री दांडी (4x400 मीटर रिले/4x400 मीटर मिश्रित रिले), अंजलि देवी, जिस्ना मैथ्यू और सुभा वेंकटेशन (4x400).

ये भी पढ़ें: