scorecardresearch

Asian Games: एशियन गेम्स में भारतीय दल का शानदार प्रदर्शन, पहली बार 107 पदक जीतकर रचा इतिहास, इन खिलाड़ियों ने बनाया रिकॉर्ड

भारतीय खिलाड़ियो ने रिकॉर्ड 107 पदक जीतकर एशियन गेम्स में शानदार समापन किया. भारतीय एथलीट ने चीन के हांग्जो में 28 स्वर्ण, 38 रजत और 41 कांस्य अपने नाम किए. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है.

एशियन गेम्स में भारत दलों के खिलाड़ियों ने 107 पदक अपने नाम किए. एशियन गेम्स में भारत दलों के खिलाड़ियों ने 107 पदक अपने नाम किए.
हाइलाइट्स
  • एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने रचा इतिहास

  • भारत ने पहली बार जीते 100 से ज्यादा मेडल

Asian Games Medal Tally: एशियन गेम्स में शनिवार को भारतीय दल का अभियान समाप्त हो गया. इस बार एशियन गेम्स में भारतीय दलों के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया. भारतीय खिलाड़ियों ने चीन के हांगझोउ में रिकॉर्ड 107 पदक अपने नाम किए, जिसमें 28 स्वर्ण, 38 रजत और 41 कांस्य शामिल हैं. साथ ही इन खिलाड़ियो ने 2018 के जकार्ता एशियाड में सर्वश्रेष्ठ 37 पदकों के प्रदर्शन को भी तोड़ दिया. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है.

107 मेडल्स जीतकर भारत ने रचा इतिहास

इस बार एथलेटिक्स में भारत को सर्वाधिक 29 पदक मिले. जिसमें नीरज चोपड़ा को गोल्ड और किशोर कुमार जेना का सिल्वर मेडल मिला. भारतीय निशानेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सात स्वर्ण सहित कुल 22 पदक अपने नाम किए. इसके अलावा भारतीय क्रिकेट और कबड्डी टीमों ने भी स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. पुरुष हॉकी टीम ने स्वर्ण पदक के साथ 2024 पेरिस ओलंपिक का टिकट भी हासिल किया. महिला हॉकी टीम ने भी कांस्य पदक जीता.

इन खिलड़ियों ने बढ़ाया देश का मान

एशियन गेम्स में भारतीय महिला और पुरुष क्रिकेट ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. साथ ही रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले ने टेनिस मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड अपने नाम किया. बॉक्सिंग में निकहत जरीन और डिस्कस थ्रो में सीमा पूनिया ने ब्रॉन्ज पर कब्जा किया. मेरठ की पारुल चौधरी ने (5000 मीटर) दौड़ में गोल्ड व 3000 मीटर स्टीपलचेज में सिल्वर जीतकर देश का मान बढ़ाया.

7 अक्टूबर को इन खिलाड़ियों और खेलों में मिले पदक

  • अदिति स्वामी (कंपाउंड तीरंदाजी) - ब्रॉन्ज 
  • ज्योति वेन्त्रम (कंपाउंड तीरंदाजी) - गोल्ड
  • ओजस देवताले (कंपाउंड तीरंदाजी ) - गोल्ड
  • अभिषेक वर्मा (कंपाउंड तीरंदाजी) - सिल्वर
  • महिला कबड्डी टीम - गोल्ड
  • सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी- चिराग शेट्टी ( बैडमिंटन) - गोल्ड
  • पुरुष क्रिकेट टीम - गोल्ड
  • कबड्डी पुरुष टीम - गोल्ड
  • महिला हॉकी - ब्रॉन्ज
  • दीपक पुनिया ( रेसलिंग) - सिल्वर
  • वूमेन्स शतरंज टीम - सिल्वर
  •  मेन्स शतरंज टीम - सिल्वर

जकार्ता एशियाड के अपने रिकॉर्ड को तोड़ा

भारतीय दल ने जकार्ता एशियन गेम्स में 70 मेडल जीते थे. यह एशियन गेम्स में भारत का बेस्ट परफॉर्मेंस था, लेकिन इस एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने 107 मेडल जीते. इस तरह भारत ने पिछले एशियन गेम्स के मुकाबले 37 मेडल ज्यादा जीतकर इतिहास रच दिया. हालांकि, भारत मेडल टैली में चौथे नंबर पर रहा. एशियन गेम्स मेडल टैली में चीन के अलावा जापान और साउथ कोरिया टॉप-3 में रहा. वहीं, इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा मेडल जीते.

(गुड न्यूज टुडे चैनल को WhatsApp पर फॉलो करें)