scorecardresearch

क्रिकेट प्रेमियों के लिए गुड न्यूज! 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. 24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर आएगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने इसकी जानकारी दी. ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान के साथ 3 टेस्ट, 3 वनडे और एक टी-20 मैच खेलेगी.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
हाइलाइट्स
  • मार्च-अप्रैल 2022 में होगा सीरीज का आयोजन

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने दी जानकारी

24 सालों के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम(Cricket Australia) पाकिस्तान का दौरा करेगी. आस्ट्रेलियाई टीम पाक के साथ तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेलेगी. अगले साल मार्च-अप्रैल में सीरीज का आयोजन होगा. सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) ने यह जानकारी दी. इससे पहले 1998 में ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान आई थी.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और वहां के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह बहुत अच्छी खबर है. इससे पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था. मार्च 2009 में श्रीलंका क्रिकेट पर हुए हमले के बाद कोई टीम पाकिस्तान का दौरा कर रही है. पाक क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पाक दौरे पर आने से हमें बहुत खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है.

ये है शेड्यूल-

 

टेस्ट जगह तारीख
पहला कराची 3-7 मार्च
दूसरा रावलपिंडी 12-16 मार्च
तीसरा लाहौर 21-25 मार्च

 

वनडे जगह तारीख
पहला लाहौर 29 मार्च
दूसरा लाहौर 31 मार्च
तीसरा लाहौर 2 अप्रैल

 

टी-20-5 अप्रैल, लाहौर