scorecardresearch

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलिया ने किया कमाल, कंगारू बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने की वीरेन्द्र सहवाग के इस रिकॉर्ड की बराबरी, जानिए

चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ आगाज किया है. जोश इंगलिस के शतक के बदौलत ने ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्डतोड़ मैच जीत लिया है. इस मैच में जोश इंगलिस ने वीरेन्द्र सहवाग के 23 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

Josh Inglis Equals Virendra Sehwag Record (Photo Credit: Getty) Josh Inglis Equals Virendra Sehwag Record (Photo Credit: Getty)
हाइलाइट्स
  • ऑस्ट्रेलिया का जीत से आगाज

  • इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ आगाज किया है. जोश इंगलिस के शतक के बदौलत ने ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्डतोड़ मैच जीत लिया है. इस मैच में जोश इंगलिस ने वीरेन्द्र सहवाग के 23 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. 

लाहौर में ऑस्ट्रेलिया ने कमाल कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा रन चेज कर लिया. एक समय इंग्लैंड मैच में बहुत आगे थी लेकिन जोस इंगलिस ने मैच का पलड़ा ही पलट दिया.

चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ आगाज किया है. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 351 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं थी लेकिन जोश इंगलिस की सेंचुरी और एलेक्स कैरी की फिफ्टी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीत लिया.

सम्बंधित ख़बरें

कंगारू बल्लेबाज जोश इंगलिस ने भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. जोश इंगलिस ने वीरेन्द्र सहवाग के 23 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. आइए इस रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं.

सबसे तेज शतक
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी चल रही है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुआ. इस मैच में चौकों-छक्कों की बरसात हुई. पहले इंग्लैंड के बेन डकेट ने खूब रन बरसाए फिर ऑस्ट्रेलिया के जोश इंगलिस ने ताबड़तोड़ पारी खेली.

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 86 बॉल पर 120 रन बनाए. इंग्लिस ने 77 बॉल पर शतक लगाया. जोश इंगलिस ने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भारत की पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग के नाम है.

वीरू का रिकॉर्ड
वीरेन्द्र सहवाग ने ये रिकॉर्ड 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी में बनाया था. वीरेन्द्र सहवाग ने कोलंबो में इंग्लैंड के खिलाफ 77 बॉल पर शतक लगाया था. जोश इंगलिस ने भी ये कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ ही किया है.

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक लगाने की जोस इंगलिस और वीरेन्द्र सहवाग के अलावा शिखर धवन भी हैं. शिखर धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 80 बॉल पर सेंचुरी लगाई थी. इसके बाद श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान भी शामिल हैं. दिलशान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में 87 बॉल पर शतक लगाया था.

जीत से आगाज
चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ आगाज किया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2009 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है. जोस इंगलिस की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इतने बड़े स्कोर को चेज कर लिया. इंगलिस ने 120 रन की इनिंग में 8 चौके और 6 छक्के जड़े. इंगलिस में एलेक्स कैरी के साथ 146 रनों की पार्टनरशिप की. बाद में मैक्सवेल के साथ 74 रनों की साझेदारी की.

ऑस्ट्रेलिया ने 352 रनों का टारगेट 47.3 ओवर में चेज कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से मैच जीत लिया. जोश इंगलिस चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों में शतक लगाया है. इससे पहले ये कारनामा सिर्फ ग्लेन मैक्सवेल, शेन वॉटसन और डेविड वॉर्नर के नाम है.