scorecardresearch

AUS Open 2024: कौन हैं 43 साल के Rohan Bopanna? Australian Open में खिताब जीत रच दिया इतिहास, India का नाम किया रोशन

Australian Open 2024: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 से शानदार खबर आई है. दिग्गज भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने अपने ऑस्ट्रेलियाई पार्टनर मैथ्यू एब्डेन के साथ मिलकर पुरुष डबल्स का खिताब जीत लिया है. 

Australian Open 2024 Australian Open 2024
हाइलाइट्स
  • इटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावस्सोरी को चटाई धूल 

  • 43 साल और 329 दिन की आयु में चैंपियन बने रोहन बोपन्ना 

भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने 43 साल की उम्र में शनिवार को इतिहास रच दिया. मैथ्यू एब्डेन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 का पुरुष युगल का खिताब अपने नाम किया. बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी एब्डेन ने इटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावस्सोरी को धूल चटाई. इस तरह से भारत का नाम दुनिया में रोशन कर दिया. 

इतने घंटे तक चला फाइनल मैच
फाइनल मैच में इतालवी खिलाड़ियों ने बोपन्ना-एब्डेन को कड़ी टक्कर दी. पहला सेट टाई-ब्रेकर तक खिंचा. टाई-ब्रेकर में बोपन्न-एब्डेन ने मिलकर एक भी गेम नहीं गंवाया और पहला सेट जीता लिया. दूसरा सेट भी रोचक रहा, हालांकि उस सेट के 11वें गेम में इतालवी खिलाड़ियों की सर्विस ब्रेक हो गई, जिसने बोपन्ना-एब्डेन के पक्ष में मैच को झुका दिया. फाइनल मैच 1 घंटा और 39 मिनट तक चला. सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावस्सोरी को 7-6, 7-5 से मात दी.

बने ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी 
43 साल के बोपन्ना हाल ही में पुरुष युगल की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे हैं. उन्हें प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार से भी नवाजा गया है. बोपन्ना ओपन एरा में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए. वह 43 साल और 329 दिन की आयु में चैंपियन बने हैं. पिछला रिकॉर्ड नीदरलैंड्स जीन-जूलियन रोजर के नाम था, जिन्होंने 40 साल और नौ महीने की उम्र में मार्सेलो अरेवोला के साथ मिलकर 2022 के फ्रेंच ओपन में पुरुष युगल खिताब जीता था.

पहला ग्रैंड स्लैम डबल्स खिताब
रोहन बोपन्ना का ये पहला ग्रैंड स्लैम डबल्स खिताब है. इससे पहले मेन्स डब्ल्स में बोपन्ना का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2010 और 2023 में रहा था, तब उन्होंने यूएस ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी. इसके अलावा बोपन्ना फ्रेंच ओपन (2022) और विम्बलडन (2013, 2015, 2023) में सेमीफाइनल तक का सफर तय कर चुके हैं.

फ्रेंच ओपन मिक्स्ड डब्लस जीत चुके हैं रोहन
रोहन बोपन्ना मिक्स्ड डब्लस के तहत 2017 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीत चुके हैं. तब बोपन्ना ने गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ मिलकर अन्ना-लेना ग्रोनफेल्ड और रॉबर्ट फराह को हराया था. 

राजीव राम के इस रिकॉर्ड को तोड़ा
रोहन बोपन्ना का ग्रैंड स्लैम के पुरुष युगल स्पर्धा में यह 61वां मैच था. बोपन्ना ने अमेरिका के राजीव राम के एक अनोखे रिकॉर्ड को शनिवार को तोड़ दिया. बोपन्ना पहला पुरुष युगल खिताब जीतने से पहले इस स्पर्धा में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए. राजीव राम को पहला पुरुष युगल ग्रैंड स्लैम जीतने में 58 मैच लग गए थे. बोपन्ना 61वें मैच में यह खिताब अपने नाम कर लिया.

बोपन्ना और एब्डेन का ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में सफर
1. पहले राउंड में जेम्स डकवर्थ (ऑस्ट्रेलिया) और मार्क पोल्मैन्स (ऑस्ट्रेलिया) की जोड़ी को 7-6 (5), 4-6, 7-6 (2) के अंतर से हराया.
2. दूसरे राउंड में जॉन मिलमैन (ऑस्ट्रेलिया) और एडवर्ड विंटर (ऑस्ट्रेलिया) की जोड़ी को 6-2, 6-4 के अंतर से हराया.
3. तीसरे राउंट में वेस्ली कोहलॉफ (नीदरलैंड्स) और निकोला मेक्टिक (क्रोएशिया) की जोड़ी को 7-6 (8), 7-6 (4) के अंतर से मात दी.
4. क्वार्टर फाइनल में मैक्सिमो गोंजालेज (अर्जेंटीना) और आंद्रेस मोलटेनी (अर्जेंटीना) की जोड़ी को 6-4, 7-6 (5) के अंतर से हराया.
5. सेमी फाइनल में तोमास माचाक (चेक गणराज्य) और झिझेन झांग (चीन) की जोड़ी को 6-3, 3-6, 7-6(7) के अंतर से हराया.
6. फाइनल में सिमोन बोलेली (इटली) और एंड्रिया वस्सोरी  (इटली) की जोड़ी को 7-6 (7), 7-5 के अंतर से हराया.

11 साल की उम्र से शुरू कर दिया था टेनिस खेलना
रोहन बोपन्ना का जन्म 4 मार्च 1980 में बेंगलुरु में हुआ था. रोहन बोपन्ना ने 11 साल की उम्र से टेनिस खेलना शुरू कर दिया था. उनके पिता एम.जी बोपन्ना चाहते थे कि वह कोई इंडिविजुअल स्पोर्ट खेलें. हालांकि रोहन को फुटबॉल और हॉकी जैसे खेलों में भी दिलचस्पी थी लेकिन 19 साल की उम्र आते-आते टेनिस ही रोहन के लिए प्राथमिकता बन गया. 

रोहन के पिता एम.जी बोपन्ना एक कॉफी प्लांटर हैं जबकि उनकी मां मलिका बोपन्ना हाउसवाइफ हैं. रोहन ने अपनी पढ़ाई श्री भगवान महावीर जैन कॉलेज से की है, जोकि जैन यूनिवर्सटी के अंदर आता है. यह यूनिवर्सिटी बेंगलुरु की ही है. रोहन बोपन्ना ने 2012 में सुप्रिया अन्निया से शादी रचाई थी. दोनों की लव मैरेज है. रोहन और सुप्रिया की बेटी भी है, जिसका नाम त्रिधा बोपन्ना है. रोहन की पत्नी सुप्रिया पेशे से साइकोलॉजिस्ट हैं.

ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल जीतने वाले भारतीय
1. 2003 (मिश्रित युगल) - लिएंडर पेस और मार्टिना नवरातिलोवा (यूएसए).
2. 2006 (मिश्रित युगल) - महेश भूपति और मार्टिना हिंगिस (स्विट्जरलैंड).
3. 2009 (मिश्रित युगल) - महेश भूपति और सानिया मिर्जा.
4. 2010 (मिश्रित युगल) - लिएंडर पेस और कारा ब्लैक (जिम्बाब्वे).
5. 2012 (पुरुष युगल) - लिएंडर पेस और राडेक स्टेपनेक (चेकिया).
6. 2015 (मिश्रित युगल) - लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस (स्विट्जरलैंड).
7. 2016 (महिला युगल) - सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस (स्विट्जरलैंड).
8. 2024 (पुरुष युगल) - रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन (ऑस्ट्रेलिया).