scorecardresearch

Ben Shelton: बचपन में फुटबॉल से लगाव, 12 साल में थामा टेनिस रैकेट, नडाल से तुलना... अमेरिका के युवा खिलाड़ी बेन शेल्टन की कहानी जाानिए

Australian Open 2025: अमेरिका युवा टेनिस प्लेयर बेन शेल्टन ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. 22 साल का इस युवा खिलाड़ी को बचपन में फुटबॉल खेलना पसंद था. 12 साल की उम्र से नियमित तौर पर बेन ने टेनिस खेलना शुरू किया था. बेन शेल्टन खेल की तुलना राफेल नडाल से की जाती है.

American tennis star Ben Shelton American tennis star Ben Shelton

ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन इटली के टेनिस स्टार जैनिक सिनर का मुकाबला अमेरिकी प्लेयर बेन शेल्टन से होगा. इस खिलाड़ी को अमेरिकी टेनिस का भविष्य माना जा रह है. अटलांटा में पैदा हुए इस खिलाड़ी ने अपना पहला एटीपी टूर खिताब जापान ओपन में जीता था. बेन शेल्टन को बचपन में फुटबॉल खेलना पंसद था. चलिए आपको इस 22 साल के टेनिस स्टार के बारे में सबकुछ बताते हैं.

टेनिस से जुड़ा है पूरा परिवार-
बेंजामिन टॉड शेल्टन एक अमेरिकी पेशेवर टेनिस प्लेयर हैं. उनका जन्म 9 अक्तूबर 2002 को अटलांटा में हुआ था. बेन शेल्टन का पूरा परिवार टेनिस के खेल से जुड़ा है. बेन पूर्व पेशेवर टेनिस प्लेयर ब्रायन शेल्टन के बेटे हैं. उनकी मां लिसा विट्सकेन शेल्टन भी टेनिस खिलाड़ी थीं. उनके चाचा टॉड विट्सकेन भी टेनिस खेलते थे. बेन की बहन एम्मा फ्लोरिडा में कॉलेज में टेनिस खेलती थीं. 

बचपन में फुटबॉल के दीवाने थे शेल्टन-
बेन शेल्टन बचपन में टेनिस नहीं खेलना चाहते थे. उनको फुटबॉल खेलना पसंद था. लेकिन धीरे-धीरे उनका लगाव टेनिस से बढ़ने लगा. एक इंटरव्यू में शेल्टन ने कहा था कि मैंने बड़े होते हुए करीब हर खेल खेला और अमेरिकी फुटबॉल से बहुत लगाव हो गया था. मैंने थोड़ा देर से टेनिस खेलना शुरू किया. लेकिन इस खेल से मुझे लगाव होने लगा औ मैं लगातार इसका अभ्यास करने लगा.

सम्बंधित ख़बरें

12 साल की उम्र में टेनिस से लगाव-
12 साल की उम्र से शेल्टन ने नियमित तौर पर टेनिस खेलना शुरू किया. शेल्टन ने फ्लोरिडा विश्वविद्यालय में कॉलेज टेनिस में हिस्सा लिया और एनसीएए डिवीजन 1 का खिताब जीता.

बेन शेल्टन ने साल 2023 में जापान ओपन टेनिस चैंपियनशिप में अपना पहला एटीपी खिताब जीता. इसी साल अमेरिकी ओपन में उन्होंने एक ही सर्विस गेम में 149 मील प्रति घंटे की रफ्तार से 2 ऐस लगाए.

राफेल नडाल से तुलना-
बेन शेल्टन की तुलना राफेल नडाल से की जाती है. बेन के कोर्ट कवरेज औ उनके व्हिपिंग फोरहैंड की तुलना राफेल के ट्रेडमार्क स्ट्रोक से की जाती है. टेनिस में उनके बेहतरीन खेल के बाद उनको कई उपनाम भी दिए गए हैं. उनको बॉक्स ऑफिस बेन या बिग बेन कहा जाता है. युवा टेनिस प्लेयर उनको द माउंटेन कहते हैं.

बेन शेल्टन की नेटवर्थ-
साल 2024 तक बेन शेल्टन ने 2 मिलियन डॉलर की नेटवर्थ बनाई है. उनकी ज्यादातर कमाई टेनिस के खेल में मिले इनामों से होती है. इसके अलावा विज्ञापन से भी उनकी कमाई होती है.

बेन शेल्टन अपने माता-पिता के साथ फ्लोरिडा के गेन्सविले में रहते हैं. उनके पास अपनी कोई कार नहीं है. बेन शेल्टन चैरिटी में भी हिस्सा लेते हैं. बेन सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में उनके 821K फॉलोअर्स हैं.

ये भी पढ़ें: