scorecardresearch

PV Sindhu Marriage: बिजनेसमैन Venkata Datta Sai शादी के बंधन में बंधीं स्टार शटलर पीवी सिंधु, पहली तस्वीर आई सामने

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु शादी के बंधन में बंध गई हैं. सिंधु ने वेंकट दत्ता साई के साथ पारंपरिक तरीके से शादी की. स्टार शटलर की शादी की पहली तस्वीर सामने आई है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है और इस जोड़े की बधाई दी है.

PV Sindhu Marriage PV Sindhu Marriage

दुनिया में भारत का नाम ऊंचा करने वाली स्टार शटलर पीवी सिंधु राजस्थान में उदयपुर के एक रिसार्ट में शादी के बंधन में बंध गईं. सिंधु और वेंकट दत्ता साई ने पारंपरिक तरीके से शादी की. दोनों ने एक-दूसरे के साथ सात जन्म तक साथ रहने की कसमें खाईं. इस दौरान परिवार और करीबी लोग मौजूद रहे. इस शादी में कई दिग्गज भी शामिल हुए. सिंधु के पति वेंकट साई एक बिजनेसमैन हैं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस जोड़े को शादी की बधाई दी और सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की.

पीवी सिंधु की शादी समारोह की तस्वीर-
पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साई की शादी की तस्वीर सामने आई है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है और जोड़े को शादी की बधाई दी है. शेखावत ने लिखा कि रविवार शाम उदयपुर में वेंकट दत्ता साई के साथ हमारे बैडमिंटन चैंपियन ओलंपियन पीवी सिंधु के विवाह समारोह में शामिल होकर खुशी हुई. मैंने इस जोड़े को उनके नए जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया.

24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन-
शादी में सिंधु ने स्पेशल साड़ी पहनी. उन्होंने गोल्डन क्रीम की कलर की साड़ी को सलेक्ट किया था. इस साड़ी में सिंधु बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
पीवी सिंधु और वेंकट साई की शादी हो गई है. यह कपल 24 दिसंबर को हैदराबाद में एक रिसेप्शन पार्टी की मेजबानी करेगा.

कौन हैं वेंकट दत्ता साई-
स्टार शटलर पीवी सिंधु के पति वेंकट दत्ता साई पोसाईडेक्स टेक्नोलॉजी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. उन्होंने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज/लिबरल स्टडीज से डिप्लोमा किया है. वेंकट ने बेंगलुरू के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से डेटा साइंस एंड मशीन लर्निंग में मास्टर की डिग्री हासिल की. वो हैदराबाद के रहने वाले हैं.

सम्बंधित ख़बरें

ये भी पढ़ें: