scorecardresearch

T20 World Cup 2022 : टी-20 वर्ल्डकप में भारत ने मैच जीता तो लिटन दास ने दिल, जड़ा रिकॉर्डतोड़ अर्धशतक

भारत ने एडिलेड में बुधवार को खेले गए टी-20 वर्ल्डकप 2022 के रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को भले ही पांच रनों से हरा दिया लेकिन बांग्लादेश के खिलाड़ी लिटन दास ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 27 गेंदों पर 60 रन बनाकर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. लिटन दास ने अपने देश के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज 50 जड़ा. उन्होंने मोहम्मद अशरफुल के बाद दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा है.

बंग्लादेश बल्लेबाज लिटन दास. बंग्लादेश बल्लेबाज लिटन दास.
हाइलाइट्स
  • अपने देश के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 21 गेंदों पर दूसरा सबसे तेज पचासा बनाया

  • 27 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे

भारत ने एडिलेड में बुधवार को खेले गए टी-20 वर्ल्डकप 2022 के रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को भले ही पांच रनों से हरा दिया लेकिन बांग्लादेश के खिलाड़ी लिटन दास ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 27 गेंदों पर 60 रन बनाकर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. लिटन दास ने अपने देश के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज 50 जड़ा. उन्होंने मोहम्मद अशरफुल के बाद दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा है. भारत के खिलाफ इस टी-20 वर्ल्डकप मैच में बांग्लादेश को भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में उतरे बांग्लादेशी ओपनर्स में लिटन दास ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी. दास ने महज 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और इस प्रारूप में अपने देश के लिए दूसरा सबसे तेज पचासा जड़ने का रिकॉर्ड बनाया। वे इस मामले में पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद अशरफुल के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं. अशरफुल ने 2007 टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 गेंदों पर ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा था. लिटन दास ने बुधवार को भारत के खिलाफ 27 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे. इसके अलावा लिटन दास ने भारत के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा. इस मामले में रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन के नाम दर्ज है जिन्होंने इसी साल भारत के खिलाफ हैदराबाद टी-20 में 19 गेंदों में पचासा जड़ा था.


लिटन दास का बैटिंग करियर 
लिटन दास ने 35 टेस्ट मैच में 2112 रन बनाए हैं, इसमें 141 रन उनका उच्चतम स्कोर है. 57 वनडे में 1835 रन बनाए हैं, इसमें उनका उच्चतम स्कोर 176 है. 64 टी-20 मैच में उन्होंने 1378 रन बनाए हैं. इसमें उनका उच्चतम स्कोर 69 रन है.