

इंडिया में क्रिकेट का खुमार फिर से चढ़ गया है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज हो गया है. इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने 2024-25 के लिए इंडियन विमेंस टीम (Indian Womens Team) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है.
बीसीसीआई (BCCI) के इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 16 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और उप कप्तान स्मृति मंधाना (S समेत कई प्लेयर्स को जगह मिली. इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को तीन कैटेगरी में बांटा गया है. अलग-अलग कैटेगरी में खिलाड़ियों को जगह मिली है.
BCCI का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की ए कैटेगरी में सिर्फ तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. बी ग्रेड में 4 और सी ग्रेड में 9 प्लेयर्स को जगह दी गई है. इंडियन टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को ए ग्रेड कैटेगरी में रखा गया है. इस कॉन्ट्रैक्ट के बी ग्रेड में रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष और शेफाली वर्मा हैं.
बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के सी ग्रेड में 9 प्लेयर्स को जगह मिली है. इन खिलाड़ियों में यास्तिका भाटिया, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, तितस साधु, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा क्षेत्री, स्नेह राणा और पूजा वेस्त्राकार शामिल हैं. श्रेयंका पाटिल, तितस साधु, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर और उमा क्षेत्री को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली है.
इंडियन टीम की कुछ प्लेयर्स को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिली है. इन खिलाड़ियों में मेघना सिंह, देविका वैद्य, सब्बिनेनी मेघना, अंजली सर्वनी और हरलीन देओल.
🚨 News 🚨
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 24, 2025
BCCI announces annual player retainership 2024-25 - Team India (Senior Women)#TeamIndia pic.twitter.com/fwDpLlm1mT
किसे कितने पैसे मिलेंगे?
इसी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत खिलाड़ियों को पैसे मिलते हैं. ग्रेड के हिसाब से प्लेयर्स को पैसे दिए जाते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्रेड ए के महिला खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपए मिलेंगे. हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को 50-50 लाख रुपए मिलेंगे.
बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के तहत ग्रेड बी में शामिल रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष और शेफाली वर्मा को 30-30 लाख रुपए दिए जाएंगे. वहीं ग्रेड सी के 9 खिलाड़ियों को 10-10 लाख रुपए मिलेंगे. पिछले साल के सेंट्रल कॉन्टैक्ट में विमेंस खिलाड़ियों को इतने ही पैसे मिले थे.
बीसीसीआई महिला और पुरुष खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी करता है. बीसीसीआई की ओर से महिला और पुरुष प्लेयर्स को एक जैसी मैच फीस मिलती है लेकिन दोनों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में काफी अंतर है. पुरुष टीम की सेंट्रल कॉन्टैक्ट में चार कैटेगरी होती हैं. वहीं महिला टीम के सेंट्रल कॉन्टैक्ट लिस्ट में तीन कैटेगरी होती हैं. पुरुषों की ए कैटेगरी में 5 करोड़ रुपए, ग्रेड बी में 3 करोड़ रुपए और ग्रेड सी में 1 करोड़ रुपए मिलते हैं.