
Champions Trophy 2025 India Squad: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो गया है. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को टीम से बाहर किया गया है. वहीं अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को टीम में शामिल लिया गया है. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वापस बुलाया गया है.
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए चुनी गई टीम ही इंग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए यही टीम रहेगी. हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) नहीं खेलेंगे. जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा इंग्लैंड के खिलाफ टीम में होंगे.
कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान और दुबई में हाइब्रिड मॉडल में होगी. भारत के सभी मैच दुबई में होंगे.
सिराज बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. बुमराह को टीम में शामिल नहीं किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, हम बुमराह के बारे में तय नहीं है कि वह खेलेंगे या नहीं. इसलिए हम ऐसा प्लेयर चाहते थे जो फ्रंट और बैक दोनों जगह बॉलिंग कर सके.
रोहित ने कहा, ये दुर्भाग्यपूर्ण है के सिराज को बाहर होना पड़ा लेकिन हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं था. अर्शदीप ने ज्यादा वनडे नहीं खेले हैं लेकिन पिछले कुछ समय से वो व्हाइट बॉल वाले क्रिकेट में हैं. आप सभी को खुश नहीं कर सकते हैं. आखिर में हम उस टीम को चुनते हैं जो गेम जिता सकती है.
शुभमन गिल पर भरोसा
मैनेजमेंट ने शुभमन गिल पर भरोसा दिखाया है. रोहित शर्मा टीम के कप्तान हैं. वहीं शुभमन गिल वॉइस कैप्टन होंगे. इसके अलावा श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को सक्वॉड में शामिल किया गया.
भारत ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में जीती थी. तब टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी थे. आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में हुई थी. तब फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर ट्रॉफी जीत ली थी. ये टूर्नामेंट 8 टीमों के बीच होगा. भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.
टीम इंडिया का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा.