भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. रोहित शर्मा टीम की कप्तानी संभालेंगे जबकि उप कप्तान जसप्रित बुमरा होंगे. विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन की जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से खेला जाएगा. आइए जानते हैं कौन हैं ध्रुव जुरेल और किस-किस खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है?
भारत के लिए अहम है सीरीज
इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप-2023-25 के लिहाज से अहम है. इस सीजन में टीम इंडिया पहली होम सीरीज खेल रही है. इससे पहले, टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में 1-0 से हराया, जबकि साउथ अफ्रीका से दो मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में अगस्त 2021 में खेली गई थी. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी. वहीं, भारत में दोनों के बीच आखिरी सीरीज फरवरी 2021 में हुई थी, 4 टेस्ट की इस सीरीज को भारत ने 3-1 से जीता था.
शमी को इसलिए नहीं चुना गया
साउथ अफ्रीका में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम में नहीं चुना गया है. दोनों का प्रदर्शन साउथ अफ्रीका में उतना अच्छा नहीं था. वहीं भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को नहीं चुना गया है. शमी इंजरी के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. टेस्ट सीरीज में दो नए खिलाड़ियों आवेश खान और ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया गया है. भारत ने पहले दो मैच के लिए तीन विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में जगह दी है. कोच राहुल द्रविड़ ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले कहा था कि ईशान को टीम में जगह बनाने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना होगा.
ध्रुव जुरैल को पहली बार मिला मौका
सेलेक्शन कमेटी ने सबको चौंकाते हुए ईशान किशन की जगह उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर ध्रुव जुरैल को मौका दिया है, जो पहली बार टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा होंगे. ध्रुव 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम इंडिया के उपकप्तान रहे हैं. ध्रुव मिडिल ऑर्डर में आकर बैटिंग करते हैं.
ऐसा है ध्रुव का रिकॉर्ड
ध्रुव जुरेल ने सबसे पहले डेब्यू फर्स्ट क्लास मैचों में उत्तर प्रदेश के लिए फरवरी 2022 में किया था. वह अब तक 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 46.47 के एवरेज से 790 रन बना चुके हैं. इसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं. ध्रुव ने 14 जुलाई 2023 को 2023 एसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में संयुक्त अरब अमीरात ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए अपनी लिस्ट ए करियर की शुरुआत की थी.
अबतक 10 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 189 रन बनाए हैं, यहां उनका एवरेज 47.25 और स्ट्राइक रेट 92.19 है. 2 अर्धशतक और 18 विकेट के पीछे शिकार भी उनके नाम हैं. टी-20 फॉर्मेट में ध्रुव जुरेल ने 23 मैचों में 137.07 के स्ट्राइक रेट से 244 रन बनाए हैं. आईपीएल 2023 में जुरेल ने 13 मैचों में 152 रन 21.71 के एवरेज और 172.73 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से बनाए थे. ध्रुव जुरेल का आईपीएल में डेथ ओवर्स में स्ट्राइक रेट बहुत ही अच्छा रहा है.
आवेश खान का ऐसा है रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी की जगह तेज गेंदबाद आवेश खान का चयन हुआ है. आवेश ने 2014 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. 7 दिसंबर 2014 को आवेश खान ने दिल्ली में रेलवे टीम के खिलाफ अपना पहला रणजी मैच खेला था. इसके बाद से अभी तक कई मौकों पर अच्छी बॉलिंग कर चुके हैं. आवेश ने 38 मुकाबलों में 149 विकेट झटके हैं.
आवेश ने 5 फरवरी 2018 को 2017-18 विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की थी. आवेश लिस्ट ए में भी अच्छा कर चुके हैं. उन्होंने 36 मुकाबलों में 38 विकेट लिए हैं. आवेश भारत के लिए वनडे और टी-20 फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने अब तक खेले 8 मैचों में 9 विकेट लिए हैं. वहीं 19 टी-20 मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं. आवेश का एक टी-20 मैच में 18 रन देकर 4 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
टेस्ट सीरीज शेड्यूल
1. 25-29 जनवरीः पहला टेस्ट, हैदराबाद.
2. 2-6 फरवरीः दूसरा टेस्ट, विशाखापट्टनम.
3. 15-19 फरवरीः तीसरा टेस्ट, राजकोट.
4. 23-27 फरवरी- चौथा टेस्ट, रांची.
5. 7-11 मार्च- पांचवां टेस्ट, धर्मशाला.
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और आवेश खान.
इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड।