बीसीसीआई ने अपनी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट (केंद्रीय अनुबंध सूची) में अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, और पूर्व टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को ‘डिमोट’ कर दिया है. जिसका मतलब है कि दोनों खिलाड़ियों को निचले ग्रेड में खिसका दिया है. बुधवार को इस लिस्ट को बोर्ड की शीर्ष परिषद ने मंजूरी दी है.
पुजारा और रहाणे को मिला बी ग्रेड:
बता दें कि BCCI की चार ग्रेड हैं- A+, A, B और C. इन केटेगरी में अंतर की बात करें तो A+ ग्रेड के खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपए, A ग्रेड को 5 करोड़ रुपए, B ग्रेड को 3 करोड़ रुपये और C ग्रेड को 1 करोड़ रुपये मिलते हैं.
बताया जा है है कि अब तक पुजारा और रहाणे ग्रेड A में थे. लेकिन अब उन्हें ग्रेड B में शामिल किया गया है. पुजारा और रहाणे काफी समय से अच्छे फॉर्म में नहीं हैं और इसलिए उन्हें श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया था.
पिछले महीने से ही यह खबर आ रही थी कि उन्हें डाउनग्रेड किया जाएगा.
पांड्या को भी लगा झटका:
हालांकि, सबसे बड़ा झटका चोट से जूझ रहे हार्दिक पांड्या को लगा है. बताया जा रहा है कि पांड्या को लिस्ट में ग्रेड ए से ग्रेड सी में शामिल किया गया है. वहीं, टेस्ट टीम से बाहर किये गए विवादास्पद कीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को ग्रुप बी से ग्रुप सी में डिमोट किया गया है.