scorecardresearch

IPL 2024: BCCI ने Rishabh, Shami और Krishna का फिटनेस अपडेट किया जारी, आईपीएल में खेलेंगे पंत, राजस्थान रॉयल्स का यह 10 करोड़ी गेंदबाज बाहर

Mohammed Shami, Rishabh Pant And Prasidh Krishna Fitness Update: BCCI ने साफ कर दिया है कि आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा खेल पाएंगे या नहीं. बीसीसीआई ने जारी मेडिकल अपडेट में बताया है कि पंत आईपीएल में भाग लेने के लिए फिट हैं.

Pant, Shami and Krishna Fitness Update Pant, Shami and Krishna Fitness Update
हाइलाइट्स
  • ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में सड़क दुर्घटना में हो गए थे घायल 

  • शमी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान हुए थे चोटिल 

Rishabh Pant Fit For IPL 2024: 22 मार्च से आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत हो रही है. पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को खुशखबरी दी है तो वहीं गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और  राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को झटका लगा है.

टूर्नामेंट से पहले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की इंजरी को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपडेट जारी किया है. 

विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत दिखाएंगे अपना जलवा
दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 17वें संस्करण के लिए फिट घोषित कर दिया है. बीसीसीआई ने मंगलवार को एक्स पर इस संबंध में पोस्ट किया है. वहीं मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल 2024 नहीं खेल पाएंगे.

सम्बंधित ख़बरें

14 महीने के पंत की हो रही क्रिकेट की दुनिया में वापसी
30 दिसंबर 2022 को ऋषभ पंत उत्तराखंड के रूड़की के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वह उस समय से क्रिकेट से दूर हैं. करीब 14 महीने के रिहैब और रिकवरी प्रोसेस के बाद ऋषभ पंत अब आईपीएल 2024 से क्रिकेट की दुनिया में वापस लौट रहे हैं. वह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित किए गए हैं. आईपीएल में ऋषभ पंत ने 98 मैच खेले हैं. इसमें उनके नाम 2838 रन हैं. इसके अलावा पंत ने 33 टेस्ट में 2271 रन बनाए हैं. पंत अभी तक 30 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. इसमें उनके नाम 865 रन हैं. टी-20 इंटरेशनल के 66 मैचों में 987 रन बनाए हैं.

मोहम्मद शमी मेडिकल टीम की निगरानी में 
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. इससे गुजरात टाइटंस को जोर का झटका लगा है. बीसीसीआई ने कहा कि मोहम्मद शमी की दाहिनी एड़ी में समस्या होने के बाद 26 फरवरी 2024 को सफलतापूर्वक सर्जरी की गई थी. फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है और उन्हें आगामी टाटा आईपीएल 2024 से बाहर कर दिया गया है.

शमी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हुए थे. नवंबर 2023 में शमी आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के लिए खेले थे. शमी अपने नाम टेस्ट मैच में 229 विकेट, वनडे में 195 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 24 विकेट कर चुके हैं. आईपीएल 2023 में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था. शमी ने कुल 17 मैचों में 18.64 के एवरेज से सर्वाधिक 28 विकेट अपने नाम किए थे. शमी ने अभी तक 110 आईपीएल मैच खेले हैं. इसमें उनके नाम 127 विकेट हैं. गुजरात टाइटंस ने IPL 2022 मेगा ऑक्शन में मोहम्मद शमी को 6.25 करोड़ रुपए में खरीदा है. उन्होंने गुजरात टाइटंस से खेलते हुए आईपीएल में कुल 48 विकेट अपने नाम किए हैं. आईपीएल 2022 में उन्होंने गुजरात टाइटंस को खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा की थी.

राजस्थान रॉयल्स को बड़ा नुकसान
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर बीसीसीआई ने कहा, 23 फरवरी 2024 को प्रसिद्ध कृष्णा की बाएं समीपस्थ क्वाड्रिसेप्स टेंडन ((Left proximal quadriceps tendon) की सर्जरी हुई थी.  वर्तमान में बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है. वह जल्द ही नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में रिहैब फिर से शुरू करेंगे. वह आगामी टाटा आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. राजस्थान रॉयल्स ने 2022 में  प्रसिद्ध कृष्णा को 10 करोड़ रुपए की भारी भरकम कीमत में खरीदा था. प्रसिद्ध कृष्णा ने आईपीएल में अभी तक 51 मैचों में कुल 49 विकेट हासिल किए हैं. वह भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेल चुके हैं.