
ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) के 3-1 से हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कई कड़े फैसले लेने के लिए तैयार है. बीसीसीआई ने रिव्यू मीटिंग में यह जता दिया है. अब विदेशी दौरों पर खिलाड़ियों की पत्नियां उनके साथ ज्यादा दिनों तक नहीं रह पाएंगी. इसके अलावा क्रिकेटर्स की यात्रा से लेकर उनके सामान के वजन तक को लेकर भी नियम में बदलाव किया जाएगा.
खेल पर फोकस करना है मकसद
बीसीसीआई यह फैसला करता है तो 45 दिन या उससे अधिक दिनों के दौरे पर खिलाड़ी अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों को केवल दो सप्ताह तक ही अपने साथ रख पाएंगे. यह दौरा 45 दिन से कम समय का है तो यह अवधि एक सप्ताह की हो सकती है. इसका मकसद टीम के बीच बॉन्डिंग को बढ़ाना और खिलाड़ियों का ध्यान खेल पर फोकस करना है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली और केएल राहुल जैसे प्लेयर्स की फैमिली साथ थी. बोर्ड का मानना है कि पूरे दौरे के दौरान परिवार की उपस्थिति से खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर असर पड़ रहा है.
कई खिलाड़ी अपनी-अपनी गाड़ियों में सफर करते आए थे नजर
टीम इंडिया विदेशी दौरे पर गई तो वहां बस से ही पूरी टीम सफर करेगी. खिलाड़ियों को अब अपने खुद के वाहन से या किसी अन्य वाहन से यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कई सीनियर प्लेयर्स अपनी गाड़ी से सफर करते नजर आए थे. पहले रिपोर्ट आई थी कि मुंबई में एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान BCCI ने इन नियमों को लागू करने का फैसला किया है लेकिन, अब PTI ने खबर दी है कि बोर्ड इस पर विचार कर रहा है.
इतना वजन तक ले जा सकते हैं सामान
ऑस्ट्रेलिया दौरे के निराशाजनक प्रदर्शन पर बुलाई गई समीक्षा बैठक में खिलाड़ियों के सामान के लेकर भी चर्चा की गई. किसी खिलाड़ी के सामान का वजन 150 किलोग्राम से अधिक होता है तो बीसीसीआई उस अतिरिक्त वजन का भुगतान नहीं करेगा. खिलाड़ी को इसका भुगतान स्वयं करना होगा. इस पर भी विचार किया गया. इस समीक्षा बैठक में कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत आगरकर सहित टीम प्रबंधन ने भी हिस्सा लिया था.
...तो कट सकती है सैलरी
समीक्षा बैठक में खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस सही नहीं होने पर यानी अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर सैलरी काटने का भी सुझाव रखा गया. मीटिंग में कहा गया कि ऐसा होने से खिलाड़ी खेल के प्रति ज्यादा जवाबदेही हो सकेंगे. टीम के मैच हारने से खिलाड़ियों की जेब पर असर पड़ सकता है. हालांकि सैलरी काटने पर अभी फैसला नहीं किया गया है.
कोच गौतम गंभीर के मैनेजर पर एक्शन
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के मैनेजर गौरव अरोड़ा पर भी बीसीसीआई ने एक्शन लिया है. अब उन्हें टीम होटल में ठहरने के इजाजत नहीं होगी. गौरव मैचों के दौरान स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स में भी नजर आते हैं. अब वे VIP बॉक्स में भी नहीं बैठ पाएंगे. गौरव अरोड़ा टीम इंडिया के मैचों के दौरान गंभीर के साथ ही ट्रैवल करते हैं. अब वे ऐसा नहीं कर पाएंगे. उन्हें टीम बस से सफर करने की भी इजाजत नहीं दी गई है.