
अगर आप एक ट्रू क्रिकेट फैन हैं तो आपने पिच क्यूरेटर शब्द जरूर सुना होगा. इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की चैंपियन गुजरात टाइटंस बनी है. टूर्नामेंट के सफल आयोजन से बीसीसीआई काफी खुश है. इसे ही जाहिर करने के लिए बोर्ड ने अब ये ख़ुशी पिच तैयार करने वाले क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन के साथ भी बांटी है. सोमवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पिच तैयार करने वाले क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन को 1.25 करोड़ इनामी राशि दिए जाने की घोषणा की है.
जय शाह ने ट्वीट कर सुनाई खुशखबरी
आपको बता दें, सोमवार को जय शाह ने ट्वीट करते हुए इस इनामी राशि की घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं उन सभी लोगों के लिए 1.25 करोड़ के इनामी रकम की घोषणा करते हुए बेहद खुशी महसूस कर रहा हूं जिन्होंने इस साल के आईपीएल के लिए अपना बेस्ट दिया है. इस टूर्नामेंट के अनसंग हीरो क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन- जिन्होंने आयोजन स्थल पर कमाल का काम किया है.”
कौन हैं ये अनसंग हीरोज?
दरअसल, एक पिच क्यूरेटर, जिसे अक्सर दुनिया के विभिन्न हिस्सों में ग्राउंड्समैन के रूप में जाना जाता है, मैच से पहले क्रिकेट पिच तैयार करता है. इसके अलावा वह मैच के बीच और बाद की पिच की भी देखरेख करते हैं. पिच को कैसे बनाया जाना चाहिए, इस पर अंतिम फैसला क्यूरेटर का होता है.
क्या होता है इनका काम?
आपको बताते चलें कि कई दायित्वों में से, क्यूरेटर की प्रमुख जिम्मेदारी खेल की पिच तैयार करना है. उसे घास की मात्रा, नमी के स्तर और पिच को कितना लुढ़कना है, ये निर्धारित करता है. ये सभी चीजें वास्तव में खेल की दिशा तय कर सकती हैं. इसके अलावा जिस ग्राउंड में मैच खेला जाना है उसमें उर्वरक, सिंचाई, इरीगेशन और सतहों को रोल करने की भी जिम्मेदारी होती है. इसके अलावा, एक क्यूरेटर यह भी सुनिश्चित करता है कि वो पिच आईसीसी (ICC) के नियमों के अनुरूप बनी है या नहीं.
26 मार्च से 22 मई तक चले मैच
गौरतलब है कि आइपीएल के शुरुआती मैच 26 मार्च से 22 मई तक हुए थे. 70 लीग मुकाबलों के आयोजन के लिए 5 जगहों को चुना गया था. क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर के के लिए कोलकाता के इडेन गार्डन्स को चुना गया था. वहीं क्वालीफायर 2 और फाइनल मैच के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को चुना गया था. आपको बता दें, लीग मैच के आयोजन करने वाले स्टेडियम क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन को 25 लाख रूपए दिए जाएंगे जबकि नाक आउट मुकाबलों का आयोजन करने वाले को 12.5 लाख की इनामी राशि दी जाएगी.