पहली खेलो इंडिया फेंसिंग विमेंस लीग (1st Khelo India Fencing Women's League)25 जुलाई को नई दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में शुरू होने वाली है. तीन चरणों में आयोजित होने वाली यह महिलाओं के लिए अपनी तरह की पहली राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता (National Fencing Competition)29 जुलाई तक होगी.
20 राज्यों में 300 से अधिक महिलाओं ने कैडेट (अंडर-17), जूनियर (अंडर-20) और सीनियर (13 और ऊपर) श्रेणियों में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. टोक्यो ओलंपियन और टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) की एथलीट भवानी देवी सीनियर क्लास सेबर इवेंट में लीग की प्रतिभागी होंगी.
भवानी देवी वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में मेडल न ला पाने के बाद भी लोगों का दिल जीत लिया था. इनके शानदार प्रदर्शन की वजह से इन्होंने लोगों के दिलों में जगह बना ली थी. यहां तक की पीएम मोदी भी खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं सके थे.
2009 में की थी अपने अंतरराष्ट्रीय खेल की शुरुआत
भवानी देवी का जन्म 27 अगस्त 1993 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था. उनका पूरा नाम चडलावदा आनंद सुंदरारमन भवानी देवी है. भवानी के पिता एक मंदिर में पुजारी का काम करते हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत साल 2004 में की थी. वहीं, साल 2009 में उन्होंने मलेशिया में कांस्य पदक की जीत के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय खेल करियर की भी शुरूआत कर दी थी.
फेंसिंग विमेंस लीग में शामिल होने वाली टॉप एथलीट्स
बता दें कि, भवानी तमिलनाडु राज्य का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. इसके अलावा, लीग में भाग लेने वाले अन्य टॉप एथलीट्स में श्रेया गुप्ता (जम्मू-कश्मीर), वेदिका ख़ुशी (छत्तीसगढ़), तनिक्षा खत्री (हरियाणा) और शीतल दलाल (हरियाणा)शामिल हैं.
इसके अलावा प्रतिभागी इंफाल, औरंगाबाद, गुवाहाटी और पटियाला से साई नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस(NCOE) का भी प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. खेलो इंडिया विमेंस फेंसिंग लीग महिलाओं के लिए एक खुला राष्ट्रीय स्तर का रैंकिंग टूर्नामेंट है.
हर चरण में इतने रुपये का मिलेगा पुरस्कार
इस लीग को तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा. पहला और दूसरा चरण नई दिल्ली में निर्धारित है, जबकि आखिरी चरण पटियाला में होगा. तीन चरणों में लीग के आयोजन के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा कुल 1.54 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. प्रत्येक चरण के लिए पुरस्कार राशि 17.10 लाख रुपये निर्धारित की गई है.
ये भी पढ़ें :