scorecardresearch

T-20 विश्व कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया का समर्थन करते नजर आए बोनी कपूर

बोनी कपूर क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं और शायद की कोई समय हो,जब वो क्रिकेट देखने का मौका छोड़ते हो. काफी समय से बोनी दुबई में मौजूद थे और इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. अपने प्लान के मुताबिक एआर रहमान से मुलाकात करने के बाद बोनी कपूर टी20 विश्व कप फाइनल मैच भी देखने पहुंचे थे.

Boney Kapoor during T-20 World Cup match Boney Kapoor during T-20 World Cup match
हाइलाइट्स
  • जन्मदिन के मौके पर बोनी कपूर को मिला खास तोहफा

  • मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया को सपोर्ट करते दिखे बोनी

बोनी कपूर क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं और शायद की कोई समय हो,जब वो क्रिकेट देखने का मौका छोड़ते हो. काफी समय से बोनी दुबई में मौजूद थे और इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. अपने प्लान के मुताबिक एआर रहमान से मुलाकात करने के बाद बोनी कपूर टी20 विश्व कप फाइनल मैच भी देखने पहुंचे. 

बोनी ने न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया  मुकाबला स्टेडियम में बैठकर लाइव देखने का लुत्फ उठाया. अब हम यह तो नहीं जानते कि वह किस टीम का समर्थन कर रहे थे, लेकिन जिस तरह से न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन के खेलने के दौरान वह मुस्कुरा रहा थे इससे अगर उन्हें ऑस्ट्रेलिया समर्थक कहा जाए, तो इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए. 

बोनी कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें वो चैनल 2 ग्रुप को-ऑपरेशन के चेयरमैन अजय सेठी के साथ बैठे नजर आ रहे हैं.

पहली बार टी-20 विश्व कप जीता ऑस्ट्रेलिया
T-20 विश्व कप का नतीजा बेहद रोमांचक रहा. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने T-20 विश्व कप पर पहली बार कब्जा जमाया है. 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 18.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया.

जन्मदिन के मौके पर बोनी कपूर को मिला खास तोहफा
इससे पहले बोनी 11 नवंबर से ही अपने जन्मदिन के मौके पर दुबई में थे. बोनी ने यहां अपना 66वां जन्मदिन मनाया और इस दौरान दुबई सरकार ने उन्हें एक खास तोहफा देकर उनके दिन को और यादगार बना दिया. दरअसल दुबई सरकार की और से बोनी कपूर और उनके परिवार (बेटी खुशी और जाह्नवी) को गोल्डन वीजा मिला है. बोनी कपूर के साथ उनकी दोनों बेटियां खुशी और जाह्नवी भी अपना 10 साल की वीजा लेने के लिए वहां मौजूद थीं. बोनी के दो बड़े बच्चे अर्जुन कपूर और अंशुला को भी गोल्डन वीजा मिला हुआ है.