scorecardresearch

Border Gavaskar Trophy 2024-25 IND vs AUS: स्पोर्ट्स चैनल्स ने किया पोल, किस भारतीय की ऑस्ट्रेलिया में रही है बेस्ट परफॉर्मेंस, जानिए किसने मारी बाजी

Border Gavaskar Trophy 2024-25: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) शुरू होने जा रही है. ऑस्ट्रेलिया में किस भारतीय खिलाड़ी का परफ़ॉर्मेंस बेस्ट है. कोई ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की पारी को बढ़िया कहेगा तो कोहली (Virat Kohli) के शतक को लेकिन इससे भी अच्छी परफ़ॉर्मेंस किसी दूसरे खिलाड़ी की है.

Best Test Innings in Australia By Indian Player (Photo Credit: Getty Images) Best Test Innings in Australia By Indian Player (Photo Credit: Getty Images)
हाइलाइट्स
  • राहुल द्रविड़ ने एडिलेड में बेस्ट टेस्ट इनिंग खेली थी

  • द्रविड़ ऑस्ट्रेलिया के सामने दीवार की तरह खड़े हो गए थे

Border Gavaskar Trophy 2024-25 IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) 22 नवंबर से शुरू होने जा रही है. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज होगी. पहला टेस्ट मैच पर्थ (Perth Test) में खेला जाएगा. लगभग एक दशक से इस ट्रॉफ़ी पर भारत का कब्जा रहा है.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया (India VS Australia Test) में ही दो सीरीज़ हराई हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी सीरीज हमेशा से रोमांच से भरी रही है. पिछली कई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भारत के कई खिलाड़ियों ने कमाल की परफ़ॉर्मेंस दिखाई है.

ऑस्ट्रेलिया में किस भारतीय की परफॉर्मेंस सबसे अच्छी रही है? इसको लेकर ईएसपीएन, डिज़्नी हॉट स्टार और स्टार स्पोर्ट्स ने एक पोल किया है. इस पोल में 16 इंडियंस क्रिकेटर्स की परफ़ॉर्मेंस को रखा गया. इसमें ऋषभ पंत, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid), विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का प्रदर्शन भी शामिल है.

सम्बंधित ख़बरें

इस पोल में फैंस ने सबसे ज्यादा राहुल द्रविड़ की एडिलेड पारी (Adelaide Test 2003) को वोट दिया. राहुल द्रविड़ ने 2003 में एडिलेड टेस्ट में 233 और 72 रन की शानदार पारी खेली थी. आइए राहुल द्रविड़ की उस ज़बरदस्त इनिंग पर नज़र डालते हैं.

एडिलेड टेस्ट

साल 2003 में भारतीय टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलने ऑस्ट्रेलिया गई थी. पहला टेस्ट ब्रिस्बेन में हुआ. ये मैच ड्रॉ रहा. कप्तान सौरव गांगुली ने इस मैच में शतक लगाया था. दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 556 रन बनाए. रिकी पोंटिंग ने 242 रनों की ज़बरदस्त पारी खेली.

द्रविड़-लक्ष्मण की जोड़ी

ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर के जवाब में भारत की शुरूआत तो अच्छी हुई. पहले विकेट 66 रन पर गिरा. 20 रन के अंदर तीन विकेट और गिर गए. भारत के 85 रन पर 4 विकेट हो गए. इसके बाद भारत की पारी को राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने संभाला. दोनों मिलकर भारत के स्कोर को बढ़ाते रहे.

राहुल ने लक्ष्मण के साथ शानदार पार्टनरशिप की. वीवीएस लक्ष्मण 148 रन बनाकर आउट हो गए. उस समय भारत का स्कोर 388 रन था. दोनों के बीच 303 रन की बड़ी पार्टनरशिप हुई. राहुल ने पार्थिव पटेल, अनिल कुंबले और अजित अगरकर के साथ छोटी-छोटी पार्टनरशिप की. राहुल द्रविड़ के संयम ने ऑस्ट्रेलिया बॉलर्स को छका दिया.

राहुल द्रविड़ भारत की ओर से आउट होने वाले आख़िरी बल्लेबाज़ थे. द्रविड़ जब आउट हुए तो उनका स्कोर था 233 रन और इंडियन टीम का टोटल स्कोर 523 रन था.  राहुल ने अपनी 233 रन की पारी में 23 चौके और 1 सिक्स लगाया.

नॉट आउट राहुल

भारत पहली पारी में भारत ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ़ 33 रन पीछे था. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स भारतीय पेस के सामने धराशाही हो गए. ऑस्ट्रेलिया 196 रन पर ऑल आउट हो गई. अजित अगरकर ने सबसे ज़्यादा 6 विकेट लिए. सचिन तेंदुलकर ने भी दो विकेट चटकाए.

भारत को एडिलेड टेस्ट जीतने के लिए 230 रन बनाने थे. भारत की शुरूआत दूसरी पारी में भी ठीक ठाक रही. इस इनिंग में भारत की पारी को एक तरफ़ से राहुल द्रविड़ संभाले रहे. दूसरे छोर पर खिलाड़ी थोड़े-थोड़े रन जोड़कर आउट होते गए. भारत ने ये मैच 4 विकेट से जीत लिया. राहुल द्रविड़ ने इस पारी में 72 रन बनाए. इस मैच के जीतने से भारत सीरीज़ में 1-0 से आगे हो गई थी.

राहुल की बेस्ट पारी

एडिलेड में खेली गई राहुल द्रविड़ की पारी को सबसे बेस्ट माना जाता है. ऑस्ट्रेलिया में किसी भारतीय बल्लेबाज़ का इस तरह से डोमिनेट करना कम ही देखा गया है. राहुल ने अपने इस पारी में अपने नाम द वॉल को सही साबित किया. इस पारी को टेस्ट क्रिकेट की सबसे आइकॉनिक पारी में शुमार किया जाता है.

राहुल द्रविड़ की इस पारी की सबसे ज़्यादा वोट मिले. इसको लेकर राहुल द्रविड़ ने कहा, मैं इसके लिए आभारी हूं लेकिन मैं शायद अपने के लिए वोट नहीं करता. क्योंकि हाल में ही इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया है.

द्रविड़ ने बताया, मेरी परफ़ॉर्मेंस कितनी अच्छी रही हो लेकिन हम सीरीज़ नहीं जीत पाए थे. ऑस्ट्रेलिया जाने वालीं पिछली दो टीमों ने ऐसा किया है. ये शानदार अचीवमेंट है. राहुल द्रविड़ के अलावा इस पोल में दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत की गाबा की पारी भी है. इसके अलावा सिडनी में सचिन के 241 रन, मेलबर्न में जसप्रीत बुमराह के 9 विकेट भी शामिल हैं. साथ ही एडिलेड में कोहली की पारी भी अच्छे ख़ासे वोट मिले.