History of Pink Ball Test: टीम इंडिया (Team India) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत जीत से की है. पर्थ (Perth) में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत (India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 295 रनों से मात दी थी. अब भारतीय टीम सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के लिए तैयार है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड (Adelaide) में 6 दिसंबर 2024 से खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट मैच (Day-Night Test Match) होगा, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा. लाल की जगह पिंक बॉल के इस्तेमाल के चलते ही इसे पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) भी कहते हैं. आइए जानते हैं डे-नाइट टेस्ट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है और पिंक बॉल टेस्ट मैच का इतिहास क्या है?
कोई भी डे-नाइट टेस्ट मैच नहीं हुआ है ड्रॉ
नौ साल पहले यानी साल 2015 में पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया था. अभी तक कुल 22 पिंक बॉल टेस्ट खेले जा चुके हैं. अभ 23वां पिंक बॉल टेस्ट मैच भारत एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया से खेलने जा रहा है. पिंक बॉल टेस्ट मैच की खासियत यह है कि अभी तक खेले गए सभी मैचों का नतीजा निकला है यानी कोई भी मैच ड्रॉ नहीं हुआ है.
सिर्फ 6 पिंक बॉल टेस्ट मैच चला है पांच दिनों तक
अभी तक खेले गए 22 पिंक बॉल टेस्ट मैचों में से सिर्फ छह टेस्ट मैच ही पांच दिनों तक चला है. दो टेस्ट मैचों का परिणान सिर्फ दो दिन में ही निकल गया है. 16 टेस्ट मैचों के नतीजे चार या इससे कम दिन में ही आ गए हैं. अब टीम इंडिया का मुकाबला एडिलेड में उस टीम के साथ है, जो पिंक बॉल टेस्ट खेलने में सबसे अनुभवी है. ऑस्ट्रेलिया इकलौती ऐसी टीम है जिसने 12 डे-नाइट टेस्ट खेले हैं.
कब खेला गया था पहला डे-नाइट टेस्ट मैच
साल 2015 में पहला डे-नाइट टेस्ट मैच यानी पिंक बॉल टेस्ट ऑस्ट्रेलया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. एडिलेड में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी. अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 12 डे-नाइट टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उसे 11 मैचों में जीत मिली है. ऑस्ट्रेलया को एकमात्र हार इसी साल वेस्टइंडीज से मिली थी. ऑस्ट्रेलया एक पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत को भी हरा चुका है.
भारत ने अब तक खेले हैं इतने पिंक बॉल टेस्ट
1. भारत ने अब तक कुल चार पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं.
2. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ एक-एक पिंक बॉल टेस्ट खेला है.
3. भारत को चार मैचों में एक मात्र हार ऑस्ट्रेलिया से मिली है.
4. भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2019 में खेला था. इस पिंक बॉल टेस्ट को भारत ने तीन दिन में जीत लिया था.
5. ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में दिसंबर 2020 में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में भारत को तीन दिन के अंदर हार का सामना करना पड़ा था.
6. साल 2021 के फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट को भारत ने सिर्फ दो दिन में जीत लिया था.
7. 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए डे नाइट टेस्ट को टीम इंडिया ने तीन दिन में खत्म कर दिया था.
सिर्फ इतने रन पर ऑल आउट हो गई थी टीम इंडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो एक पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला गया है उसमें टीम इंडिया को शर्मनाक हार मिली थी. दिसंबर 2020 में एडिलेड ओवल में हुए मैच में टीम इंडिया दूसरी पारी में सिर्फ 36 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से हराया था.
डे-नाइट टेस्ट में लग चुके हैं इतने शतक
1. डे-नाइट टेस्ट में अब तक कुल 27 शतक लगे हैं.
2. सबसे ज्यादा चार शतक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने लगाए हैं.
3. दो-दो शतक पाकिस्तान के असद शफीक, श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने और ट्रेविस हेड लगा चुके हैं.
4. कुल 17 बल्लेबाजों ने डे-नाइट टेस्ट में एक-एक बार शतक लगाया है.
5. टीम इंडिया से सिर्फ विराट कोहली ही पिंक बॉल टेस्ट में शतक लगा पाए हैं.
6. पिंक बॉल में पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज पाकिस्तान के अजहर अली थे.
7. डे-नाइट टेस्ट मैच में अभी तक दो तिहरे शतक लगे हैं. एक अजहर अली ने और दूसरा डेविड वॉर्नर ने लगाया है.
डे-नाइट टेस्ट में ये बल्लेबाज लगा चुके हैं शतक
1. पाकिस्तानी खिलाड़ी अजहर अली वेस्टइंडीज के खिलाफ बना चुके हैं 302 रन.
2. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी डैरेन ब्रावो पाकिस्तान के खिलाफ 116 रन बनाए थे.
3. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी फाफ डुप्लेसिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 118 रन बना थे.
4. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 145 रन बनाए थे.
5. साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी स्टीफन कुक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रन बनाए थे.
6. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ 130 रन बनाए थे.
7. ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर पीटर हैंडस्कॉम्ब ने पाकिस्तान के खिलाफ 105 रन बनाए थे.
8. पाकिस्तानी खिलाड़ी असद शफीक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे 137 रन.
9. इंग्लैंड के खिलाड़ी एलिस्टेयर कुक ने वेस्टइंडीज खिलाफ 243 रन बनाए थे.
10. इंग्लैंड के जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 136 रन बनाए थे.
11. श्रीलंका के खिलाड़ी दिनेश करुणारते ने पाकिस्तान के खिलाफ 196 रन बनाए थे.
12. पाकिस्तानी खिलाड़ी असद शफीक ने श्रीलंका के खिलाफ 112 रन बनाए थे.
13. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी शॉन मार्श ने इंग्लैंड के खिलाफ 126 रन बनाए थे.
14. साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 125 रन बनाए थे.
15. न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन ने इंग्लैंड के खिलाफ 102 रन बनाए थे.
16. न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 145 रन बनाए थे.
17. टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली ने बांगलादेश के खिलाफ 136 रन बनाए थे.
18. ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ नॉटआउट 335 रन बनाए थे.
19. ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने पाकिस्तान के खिलाफ 162 रन बनाए थे.
20. पाकिस्तान के यासिर शाह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 113 रन बनाए थे.
21. ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 143 रन बनाए थे.
22. ऑस्ट्रलिया के मार्नस लाबुशेन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 103 रन बनाए थे.
23. ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ 101 रन बनाए थे.
24. श्रीलंका के दिनेश करुणारते ने भारत के खिलाफ 107 रन बनाए थे.
25. ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटआउट 120 रन बनाए थे.
26. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉट आउट 114 रन बनाए थे.
27. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी टॉम ब्लंडेल ने इंग्लैंड के खिलाफ 138 रन बनाए थे.
एडिलेड में कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
1. एडिलेड ओवल में टीम इंडिया ने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं.
2. टीम इंडिया को सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है.
3. भारतीय टीम को आठ मुकाबलों में हार मिली है.
4. तीन टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.
5. भारत ने एडिलेड में साल 2003 में पहला टेस्ट मुकाबला जीता था. ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया था.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच में ऐसा है रिकॉर्ड
1. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 108 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं.
2. इसमें से भारत ने 33 और ऑस्ट्रेलिया ने 45 मैच जीते हैं.
3. 29 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं, जबकि एक टेस्ट टाई रहा है.
4. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर दोनों टीमों के बीच कुल 53 टेस्ट हुए हैं.
5. इसमें से भारत ने 10 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 30 मैचों में जीत मिली है. 13 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.