सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 मुकाबला खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया. लेकिन इस मैच के दौरान मैदान पर एक अजीबोगरीब वाक्या हुआ. उड़ने वाली चिट्टियों ने स्टेडियम में हमला बोल दिया. मैदान पर अफरा तफरी मच गई. कीड़ों के अटैक के चलते आधे घंटे तक मैच रुका रहा. पहले भी कई बार इस तरह के वाक्ये मैच के दौरान हो चुके हैं. चलिए आपको उन मैचों के बारे में बताते हैं, जब कीड़ों के अटैक की वजह से मैच रोकना पड़ा था.
भारत और साउथ अफ्रीका में कीड़ों का अटैक-
सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 मुकाबले में उस समय मैच रोकना पड़ा, जब कीड़ों ने मैदान पर हमला बोल दिया. साउथ अफ्रीका की पारी का पहला ओवर खत्म हुआ था और हर्दिक पंड्या अर्शदीप सिंह से गेंद लेने को तैयार थे, तभी उड़ने वाली चीटियों ने हमला बोल दिया. जब मौसम गर्म, आर्द और हवादार होता है, तब ऐसे कीड़े दिखाई देते हैं. इसकी वजह से आधे घंटे तक मैच रुका हुआ. लेकिन ओवर्स में कोई कटौती नहीं हुई और मैच पूरा खेला गया.
...जब सांप ने रोका था मैच-
साल 2022 में गुवाहाटी में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 मैच खेला गया था. इस मैच को सांप की वजह रोकना पड़ा था. मैच के 8वें ओवर में मैदान में एक सांप घुस आया. जिसकी वजह से खिलाड़ियों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि बाद में मैदानकर्मियों ने सांप को बाहर किया. इसके बाद खेल शुरू हुआ. सांप की वजह से कुछ देर के लिए खेल रोकना पड़ा था.
चैंपियन ट्रॉफी के सेमीफाइनल में टिड्डों का हमला-
साल 2009 में सेंचुरियन में चैंपियन ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. इस मैच में भी टिड्डों ने हमला बोल दिया था. जिसकी वजह से 12 मिनट तक खेल को रोकना पड़ा था.
लेदरजैकेट कीटों ने सूखा दी थी पिच-
साल 1935 में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स में टेस्ट मैच खेला जाना था. लेकिन इससे पहले ही लैदरजैकेट कीटों ने मैदान पर हमला बोल दिया था. इन कीटों ने घास को जड़ से खत्म कर दिया. इन कीटों ने पिच को पूरी तरह से सूखा दिया था. जिसकी वजह से पिच पर धूल भर गई थी. इसका फायदा साउथ अफ्रीका को हुआ. साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड की धरती पर पहली बार टेस्ट मैच में जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें: