

बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में 35 बॉल पर शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के तरफ से खेलते हुए 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी शतक लगाकर सबका दिल जीत लिया है. आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के साथ सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बनने पर वैभव सूर्यवंशी के घर ताजपुर में जश्न का माहौल देखा गया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी 38 गेंदों में 101 रन बनाकर आउट हुए. वैभव ने न सिर्फ राजस्थान को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई बल्कि अपने नाम कई उपलब्धियों को भी जोड़ लिया.
लोग हो उठे भावुक
वैभव के गांव में लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाई और वैभव-वैभव करके केट काटा. वैभव सूर्यवंशी के गांव में लोग भावुक हो उठें. बिहार और ताजपुर का टाइगर कहकर जमकर नारा लगाने लगे. बता दे कि आईपीएल मैच में वैभव को खेलते हुए हर कोई देखना चाहता था. जब ये मौका वैभव सूर्यवंशी को मिला, तब वे सभी के उम्मीदों पर खरा उतरते हुए 35 बॉल में शतक जड़कर दिखा दिया कि उनके अंदर खेलने का जज्बा कितना है. इसी खुशी में वैभव के पैतृक गांव में जश्न का माहौल बन गया है. लोग उम्मीद कर रहें कि वैभव सूर्यवंशी लंबी पारी खेलेगा बिहार और देश का नाम रोशन करेगा.
कठिन डगर रहा वैभव सूर्यवंशी का
समस्तीपुर जिले के ताजपुर निवासी संजीव सूर्यवंशी अपने पुत्र वैभव सूर्यवंशी को सफल क्रिकेटर बनाने के लिए जो प्रण लिया था, वो आज सफल होता दिख रहा है. वैभव के पिता पांच साल के उम्र से ही वैभव को प्रैक्टिस करवा रहे थे. इस बीच उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा लेकिन एक पिता होने के नाते सारे कठिनाइयों को दरकिनार करते हुए अपने बेटे को इस मुकाम तक पहुंचाया.
वैभव अंडर 19 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले थे. एशिया कप में भी खेला है. इसके बाद वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में भी सबसे कम उम्र में राजस्थान रॉयल्स से जुड़ गए. अब वह अपने क्षेत्र, राज्य और देश का नाम रोशन कर रहे हैं. बता दें कि बीसीए के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने वैभव की प्रतिभा को देखते हुए कम उम्र में वैभव का चुनाव कर स्टेट में भेजे थे. वैभव चंडीगढ़ जाकर राकेश तिवारी के विश्वास पर खरा उतरे और 93 रन बनाए थे.