scorecardresearch

Champions Trophy 2025 in Hybrid Model: हाइब्रिड मॉडल में होगी चैंपियंस ट्रॉफी, PCB हुआ राजी लेकिन रखी ये बड़ी शर्त, जानिए अब आगे क्या होगा?

Champions Trophy 2025 in Hybrid Model: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पीसीबी (PCB) हाइब्रिड मॉडल के लिए राजी हो गया है. पीसीबी ने इसके लिए कुछ शर्तें रखी हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी आईसीसी इवेंट्स (ICC Events in India) के लिए भारत नहीं आएगी.

Champions Trophy 2025 in Hybrid Model (Photo Credit: Getty Images) Champions Trophy 2025 in Hybrid Model (Photo Credit: Getty Images)
हाइलाइट्स
  • चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जल्द थमेगा बवाल

  • हाइब्रिड मॉडल में होगा टूर्नामेंट

Champions Trophy 2025 in Hybrid Model: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आखिरकार बवाल थमने वाला है. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस हाइब्रिड मॉडल (Champions Trophy Hybrid Model) में कराने के लिए तैयार हो गया है. अब भारत के सभी मैच पाकिस्तान के बाहर किसी दूसरे देश में होंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए काफी दिनों से बवाल मचा हुआ है. भारत ने पाकिस्तान न आने का रूख पहले ही साफ कर दिया था. वहीं पीसीबी (PCB) किसी भी हालत में हाइब्रिड मॉडल के तहत चैंपियंस ट्रॉफी नहीं करना चाहता था.

पीसीबी चाहता था कि पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही हो लेकिन भारत के रूख के बाद बात बिगड़ गई. पीटीआई के मुताबिक, आखिर में आईसीसी की मीटिंग (ICC Meeting) में पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल पर हामी भर दी है लेकिन पीसीबी ने इसके लिए कुछ शर्तें रखी हैं. आइए इस पर नजर डालते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

ICC की मीटिंग
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कोई फैसला न आने के बाद आईसीसी ने सभी बोर्ड मेंबर की मीटिंग बुलाई गई थी. ये मीटिंग पूरी तरह से ऑनलाइन हुई थी. इस मीटिंग से पहले आईसीसी ने पीसीबी को बता दिया था कि हाइब्रिड मॉडल पर चर्चा होगी.

इस मीटिंग में पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी शामिल हुए. उनको चैंपियंस ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल के फायदों के बारे में बताया गया. आईसीसी ने पाकिस्तान को सभी सुझावों पर विचार करने को कहा.

पाकिस्तान भी नहीं आएगा भारत
पीसीबी ने आईसीसी की बात मानते हुए हाइब्रिड मॉडल को मान लिया है लेकिन उसके लिए कुछ शर्तें रखी हैं. पाकिस्तान ने कहा है कि वो भी 2031 तक किसी भी आईसीसी इवेंट्स में खेलने के लिए इंडिया नहीं जाएगा.

साल 2031 तक भारत को कई सारे आईसीसी इवेंट्स होस्ट करने हैं. इसमें से हाल ही में 2026 में भारत और श्रीलंका में टी-20 वर्ल्ड कप होना है. इसके बाद 2029 में चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया में होना है. 2031 में इंडिया-बांग्लादेश वनडे वर्ल्ड कप को होस्ट करेगा.

इसके अलावा अगले साल वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप भी इंडिया में होना है. पाकिस्तान ने आईसीसी के सामने ये बड़ी शर्त रख दी है. यानी कि कि भारत पाकिस्तान नहीं जा रहा है तो पाकिस्तान भी इंडिया नहीं आएगा.

दुबई में खेलेगा भारत
अगर हाइब्रिड मॉडल पर बात बन जाती है तो भारत के सभी मैच दुबई में होंगे. पीसीबी ने ये भी कहा है कि अगर इंडिया ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा पाती है तो सेमीफाइनल और फाइनल पाकिस्तान में होंगे.

अगर इंडिया सेमीफाइनल और फाइल में पहुंच जाती है तो ये मैच हाइब्रिड मॉडल पर दुबई में खेले जाएंगे. इसके अलावा भी पाकिस्तान ने आईसीसी के सामने कुछ और शर्तें रखी हैं.

रेवेन्यू बढ़े
पीसीबी ने आईसीसी के सामने एक और शर्त रख दी. पीसीबी सोर्स ने पीटीआई को बताया कि पाकिस्तान चाहता है कि आईसीसी फाइनेंशियल साइकल शेयर का रेवेन्यू 5.75% बढ़ा दिया जाए. साथ ही पाकिस्तान ने होस्टिंग के लिए कोई एक्स्ट्रा फीस नहीं मांगी है.

आईसीसी की मीटिंग से पहले मोहसिन नकवी ने यूएई क्रिकेट बोर्ड के हेड मुबशिर रहमान से मुलाकात की.  आईसीसी की मीटिंग में पाकिस्तान को साफ कर दिया गया है कि हाइब्रिड मॉडल मॉडल को मान ली. अगर ऐसा नहीं होता है तो चैंपियंस ट्रॉफी दोबारा किसी दूसरे देश में चली जाएगी.