
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया (Team India) बैक टू बैक दो मैच जीतकर अजेय बनी हुई है. इस टूर्नामेंट के पहले मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश (Bangladesh) को छह विकेट से रौंदा था जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान (Pakistan) को भी छह विकेट से हराया. अब भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड (New Zealand) से है. यह मुकाबला 2 मार्च 2025 को खेला जाएगा. आइए इस मैच से जुड़ी जानकारी और सेमीफाइनल को लेकर क्या समीकरण बन रहा है, उसके बारे में जानते हैं.
पहले और दूसरे मैच के जीत के ये रहे थे हीरो
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराया था. बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए भारत को जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य दिया था. टीम इंडिया ने 46.3 ओवर में 4 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया था. इस जीत के हीरो टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) रहे थे.
शमी ने जहां बांग्लादेश के पांच बल्लेबाजों को आउट किया तो वहीं गिल ने शानदार शतक जड़ा था. शुभमन गिल ने 129 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए थे. 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए महाकुबाले में भारतीय टीम बाजी मारने में एक बार फिर सफल रही. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 241 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया. इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे. किंग कोहली ने 100 रनों की नाबाद पारी खेली.
इस तारीख को न्यूजीलैंड से टक्कर
लगातार दो मैचों में जीत के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं. अब भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से 2 मार्च को खेलेगी. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेला जाएगा. यह मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी लीग मुकाबला होगा. अभी तक बाग्लादेश और पाकिस्तानी टीम को आसानी से हराने वाली भारतीय टीम के लिए यह मैच उतना आसान नहीं होगी.
इसमें भारत को न्यूजीलैंड से कड़ी टक्कर मिल सकती है क्योंकि कीवी टीम भी इस समय पूरी लय में है. अपने पहले मैच में कीवी टीम पाकिस्तान को हरा चुकी है. यह टीम साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है. इतना ही नहीं चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से कभी भी जीत नहीं पाई है. दोनों टीमें के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में एक मुकाबला खेला गया है. भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में टक्कर हुई थी. नैरोबी में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को चार विकेट से हरा दिया था.
क्या है सेमीफाइनल का शेड्यूल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंडिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ ग्रुप ए में है. पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराने के बाद भारत ग्रुप ए में 4 अंक लेकर पहले नंबर पर है. न्यूजीलैंड 2 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश का खाता भी नहीं खुला है. चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल दुबई में 4 मार्च को खेला जाएगा. दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च 2025 को लाहौर में खेला जाएगा. टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में ही खेलेगी. भारत का सेमीफाइनल 4 मार्च को होगा. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि टीम इंडिया किस टीम से सेमीफाइनल खेलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च 2025 को खेला जाएगा.
प्वाइंट टेबल
ग्रुप ए में शामिल भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में दो मैच खेले हैं और दोनों में ही जीत मिली है. प्वाइंट टेबल में भारत का नेट रन रेट +0.647 और अंक 4 हैं. न्यूजीलैंड टीम एक मैच में एक जीत के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है. कीवी टीम के पास नेट रन रेट +1.200 और अंक 2 हैं. बांग्लदेश की टीम के एक मैच में एक हार के साथ -0.408 नेट रन रेट के साथ 0 अंक हैं. पाकिस्तान टीम के दो मैच में दो हार के साथ -1.087 नेट रन रेट के साथ 0 अंक हैं.
सेमीफाइनल में पहुंचने का क्या है समीकरण
भारत और न्यूजीलैंड ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंचने की सबसे तगड़े दावेदार हैं. टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपना स्थान लगभग पक्का कर चुकी है. भारतीय टीम 2 मार्च को न्यूजीलैंड से खेलेगी. यदि भारत यह मैच जीतता है तो वह ग्रुप-ए के शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंचेगा. इस तरह से भारत का मुकाबला ग्रुप-बी में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा.
उधर, दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप-ए की दूसरे स्थान की टीम और ग्रुप-बी की पहले स्थान की टीम भिड़ेंगी. भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से पहले 24 मार्च को बांग्लादेश से न्यूजीलैंड की टीम में टक्कर हो रही है. यह मैच यदि न्यूजीलैंड टीम जाती जाती है तो ग्रुप A के प्वाइंट्स टेबल में कीवी टॉप पर आ जाएगी. टीम इंडिया रन रेट के लिहाज से दूसरे पायदान पर आ जाएगी. हालांकि सेमीफाइनल में कौन सी टीम किसके साथ खेलेगी ये भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले के बाद ही साफ हो पाएगी.
...तो पाकिस्तान की उम्मीदें रहेंगी बरकरार
यदि न्यूजीलैंड 24 मार्च को खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश को हरा दे तो उसके कुल चार अंक हो जाएंगे. इस तरह से पाकिस्तान के नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हो जाएगी, लेकिन यदि बांग्लादेश टीम जीती तो पाकिस्तान की उम्मीदें बरकरार रहेंगी. यदि न्यूजीलैंड अपने बचे हुए दोनों मैचों में हार जाता है, तो पाकिस्तान को अपने अंतिम मैच में जीतने पर न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ तीन मैचों में 2 अंक मिल सकते हैं, जिससे पाक टीम नेट रन-रेट के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.
...तो हो जाएंगे 4-4 प्वाइंट्स
टीम इंडिया के पास दो जीत के साथ 4 प्वाइंट्स हैं. अभी ग्रुप ए में तीन मैच बाकी हैं. यदि 24 फरवरी को न्यूजीलैंड से बांग्लादेश टीम मैच जीत जाती है तो उसके दो प्वाइंट्स हो जाएंगे. इसके बाद बांग्लादेश का आखिरी मैच पाकिस्तान से है. यदि बांग्लादेश टीम इस मैच में पाकिस्तान को हरा देती है तो बांग्लादेश के 4 प्वाइंट्स हो जाएंगे. इस तरह से न्यूजीलैंड के दो ही प्वाइंट्स रहेंगे. यदि न्यूजीलैंड टीम अपने आखिरी लीग मैच में टीम इंडिया को हरा देती है तो उसके भी चार प्वाइंट्स हो जाएंगे.
इस तरह ग्रुप ए की तीन टीमें 4-4 प्वाइंट्स लेकर बराबरी पर रहेंगी. ऐसे में फैसला नेट रनरेट से होगा. यदि बांग्लादेश अपने दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतती है तो उसका नेट रनरेट बेहतर हो जाएगा. यदि टीम इंडिया आखिरी मैच में न्यूजीलैंड से बड़े अंतर से हारती है तो भारतीय टीम का रनरेट गिर जाएगा, जबकि न्यूजीलैंड का बेहतर हो सकता है. ऐसे में अगर नेट रनरेट की रेस में टीम इंडिया पिछड़ती है तो वो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. यदि न्यूजीलैंड टीम 24 मार्च को बांग्लादेश को हरा देती है तो भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी.
भारतीय टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड टीम: मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग.