
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) को लेकर क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. इन टूर्नामेंट का आगाज आज यानी बुधवार (19 फरवरी) को होना जा रहा है.
पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेले जाने वाले मैच से अपने अभियान का आगाज करेगी. इसके बाद भारत की टक्कर पाकिस्तान से 23 फरवरी 2025 को होगी. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे. फाइनल मैच 9 मार्च 2025 को खेला जाएगा. हम आपको चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी A टू Z जानकारी दे रहे हैं.
ये टीमें ले रहीं हिस्सा
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां संस्करण खेला जा रहा है. इस बार जो आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, उनमें भारत के अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है.
ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं, जबकि ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड हैं. इस बार अफगानिस्तान पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलेगा. उधर, वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी मजबूत टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई.
टीम इंडिया दुबई में खेलेगी अपने सभी मैच
इस बार पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले खेले जाएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला किया. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा.
यदि टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंचती है तो खिताबी मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडिमय में में खेला जाएगा लेकिन भारत के फाइनल में पहुंचने पर मैच दुबई में होगा. चैम्पियंस ट्रॉफी के सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में (लाहौर, कराची और रावलपिंडी) होंगे जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा. सेमीफाइनल मैचों और फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है.
कहां देख सकते हैं मैच
चैंपियंस ट्रॉफी से सभी मुकाबले 50-50 ओवर के डे-नाइट होंगे. मैच भारत के समय के अनुसार दोपहर ढाई बजे से शुरू होंगे. टॉस दोपहर में दो बजे होगा. चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैचों को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव देख सकेंगे. इसके अलावा मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी. रेडियो पर आकाशवाणी चैनल पर मैच की कमेंटरी सुन सकते हैं.
चार बार चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेल चुका है भारत
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत साल 1998 में हुई थी. उस समय इसका आयोजन हर दो साल में किया जाता था. इसके बाद साल 2009 से 2017 तक इसका आयोजन हर चार साल बाद किया जाने लगा. कोविड के दौरान इसे स्थगित कर दिया गया था. अब फिर से शुरू किया गया है.
भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी 2013 पर कब्जा जमा चुकी है. 2002 में बारिश के कारण फाइनल रद्द होने के बाद भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था. टीम इंडिया अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में चार बार 2013, 2002, 2000 और 2017 में पहुंच चुकी है.
चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप ए की सभी टीमों का स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी.
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा.
न्यूजीलैंड: मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग.
चैंपियंस ट्रॉफी विजेताओं की लिस्ट
1998: साउथ अफ्रीका
2000: न्यूजीलैंड
2002: भारत और श्रीलंका
2004: वेस्टइंडीज
2006: ऑस्ट्रेलिया
2009: ऑस्ट्रेलिया
2013: भारत
2017: पाकिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी के मैच का शेड्यूल
19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत
24 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च: साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च: सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च: सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च: फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च: रिजर्व डे
इस बार क्या है प्राइज मनी
1. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम को 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 19.5 करोड़ रुपए) मिलेंगे.
2. उपविजेता टीम को 1.12 मिलियन डॉलर (करीब 9.72 करोड़ रुपए) मिलेंगे.
3. सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 560,000 डॉलर (4.86 करोड़ रुपए) मिलेंगे. इतना ही नहीं टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी आठ टीम को 1,25,000 डॉलर मिलेंगे.
4. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शामिल किसी भी टीम को ग्रुप चरण में जीत हासिल करने पर 34,000 डॉलर (30 लाख रुपए) की पुरस्कार राशि मिलेगी.
5. पांचवें या छठे स्थान पर रहने वाली प्रत्येक टीम को 350,000 डॉलर (करीब 3 करोड़ रुपए) मिलेंगे.
6. सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 140,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 1.2 करोड़ रुपए) मिलेंगे.
7. प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी आठ टीमों में से हर को 125,000 डॉलर (करीब 1.08 करोड़ रुपए) की गारंटी प्राइज मनी दी जाएगी.