scorecardresearch

IPL 2024, SRH VS CSK: लगातार दूसरा मैच हारी Dhoni की Chennai Super Kings, Sunrisers Hyderabad ने दर्ज की धमाकेदार जीत... जानिए पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम कहां

IPL 2024, SRH VS CSK: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए IPL 2024 के 18वें मैच में हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में पांचवे नंबर पर पहुंच गई है.

SRH VS CSK (Photo-PTI) SRH VS CSK (Photo-PTI)
हाइलाइट्स
  • अभिषेक शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच

IPL 2024 के 18 वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और चेन्नई को बल्लेबाजी का न्योता दिया. निर्धारित 20 ओवर में चेन्नई की टीम 5 विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी. जवाब में हैदराबाद ने 18.1 ओवर में 6 विकेट रहते ही मैच को अपने नाम कर लिया. मैच जीतने के बाद प्वाइंट्स टेबल में हैदराबाद को जहां फायदा पहुंचा तो वहीं चेन्नई नीचे खिसक गई है. बता दें कि इस सीजन में चेन्नई की ये लगातार दूसरी हार है. 

हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी पारी

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 166 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत शानदार रही. ओपनर अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने टीम को तेज शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े. अभिषेक ने 12 गेंदों में 37 रन बनाए. इस तूफानी पारी में उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके लगाए. अभिषेक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं टीम की तरफ से सबसे ज्यादा एडेन मार्करैम ने 36 गेंदों पर 50 रन बनाए और टीम को जीत के करीब ले गए.

सम्बंधित ख़बरें

शिवम दुबे की पारी नहीं आई काम

इस मैच में चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम को पहला झटका 25 रन पर रचिन रवींद्र के रूप में लगा. ओपनिंग करने आए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी कुछ खास नहीं कर सके और 26 रन बनाकर  शाहबाज अहमद को अपना विकेट दे बैठे. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा शिवम दुबे ने 24 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली. इसके बाद सबसे ज्यादा अजिंक्य रहाणे ने 30 गेंदों में 35 रनों का योगदान दिया. 20वें ओवर में डेरिल मिचेल के आउट होने के बाद धोनी बल्लेबाजी करने आए. क्रीज पर आते ही दर्शकों ने धोनी का जोरदार स्वागत किया और पूरा स्टेडियम धोनी के नाम से गुंजायमान हो उठा. 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर धोनी नाबाद लौटे.

तीसरे नंबर पर खिसकी चेन्नई

इस हार के बाद चेन्नई 4 प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गई है. वहीं हैदराबाद को फायदा पहुंचा और पांचवें नंबर की टीम बन गई. बता दें कि पहले नंबर पर KKR है जिसने 3 मैच खेले हैं और तीनों जीते हैं. 

 टीमें  P W L T PTS NRR
Kolkata 3 3 0 0 6 +2.518 
Rajasthan 3 3 0 0 6 +1.249 
Chennai 4 2 2 0 4 +0.517 
Lucknow 3 2 1 0 4 +0.483 
Hyderabad 4 2 2 0 4 +0.409 
Punjab 4 2 2 0 4 -0.220 
Gujarat 4 2 2 0 4 -0.580 
Bangalore 4 1 3 0 2 -0.876
Delhi 4 1 3 0 2 -1.347 
Mumbai 3 0 3 0 0 -1.423
 


दोनों टीमों की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्सः ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, रचिन रवींद्र, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, डेरिल मिचेल, दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे.  इंपैक्ट सबः शाइक रशीद, शार्दुल ठाकुर, समीर रिजवी, मुकेश चौधरी, मिचेल सैंटनर.

सनराइजर्स हैदराबादः पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करैम, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद,नीतीश रेड्डी, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मारकंडे. इंपैक्ट सबः उमरान मलिक, ट्रेविस हेड, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर.
 

ये भी पढ़ें :