scorecardresearch

बीच मैच में भड़क उठा लाखों लोगों का दिल धड़काने वाले ये खिलाड़ी, फैंस बोले- गुस्से को भी कर सकते हैं फील

सीएसके के कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)अपने गुस्से को तब काबू नहीं कर पाए जब मैच के दौरान शिवम दुबे ने एक अच्छा खासा कैच मिस कर दिया. गेंद जैसे ही मिडविकेट की ओर उठी तो शिवम दुबे (Shivam Dubey)के पास इसे पकड़ने का मौका था लेकिन, उनसे ये कैच छूट गया.

सीएसके के कप्तान रवींद्र जडेजा सीएसके के कप्तान रवींद्र जडेजा
हाइलाइट्स
  • रवींद्र जडेजा मैच के दौरान गुस्से को नहीं कर पाए काबू

  • इससे पहले बीच मैदान में फूटा था ईशान किशन का गुस्सा

इस आईपीएल में खिलाड़ियों के हर तरह के इमोशन बाहर निकलकर आ रहे हैं. हाल ही में जहां ईशान किशन का गुस्सा बीच मैदान में फूट गया था वहीं, बीते दिन भी एक खिलाड़ी मैच के दौरान भड़क उठा. इस खिलाड़ी का वीडियो सोशल मीडियो पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं लाखों दिलों पर राज करने वाले और सीएसके के कप्तान रवींद्र जडेजा की. 

मैच के दौरान गुजरात की पारी चल रही थी. ड्वेन ब्रावो के इस ओवर में पहली दो गेंदों पर केवल दो रन ही बन पाए थे. लेकिन तीसरी बॉल पर अच्छा मौका था ब्रावो को आउट करने का. गेंद जैसे ही मिडविकेट की ओर उठी तो शिवम दुबे के पास इसे पकड़ने का मौका था लेकिन, उन्होंने इस मौके को मिस कर दिया. इसी बार पर जडेजा को गुस्सा आ गया और उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.


 
गुस्से में फेंकने वाले थे टॉपी 

सीएसके के कप्तान रवींद्र जडेजा रविवार को अपने आईपीएल 2022 के मुकाबले में जीटी बल्लेबाज डेविड मिलर के कैच का प्रयास नहीं करने के बाद शिवम दुबे पर गुस्सा हो गए. ड्वेन ब्रावो द्वारा फेंके गए 17वें ओवर में दूबे डीप मिड विकेट पर फील्डिंग कर रहे थे, तभी मिलर ने गेंद को उनकी तरफ उछाला. दुबे के कैच के लिए नहीं जाने पर जडेजा ने गुस्से में अपनी टोपी लगभग फेंक दी. 

कैसा रहा GT के खिलाफ CSK का मैच 

यह मैच में पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा था, जिसमें गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को 170 रनों का लक्ष्य दिया. गुजरात ने डेविड मिलर (94*) की शानदार पारी की बदौलत 1 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. यह गुजरात की इस लीग की 5वीं जीत थी, जोकि अभी भी 10 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार है. 

ये भी पढ़ें: