आईपीएल (IPL) के इस सीजन का आज 22वां मैच है. ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहद खास है. आज मैदान पर उतरते ही CSK को बड़ी उपलब्धि हासिल होगी. दरअसल, आज टीम अपना आईपीएल का 200वां मैच खेलने जा रही है. हालांकि, पांच टीमें और इस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं लेकिन, जीत के मामले में इनमें सबसे आगे चेन्नई की टीम है. अब तक खेले गए 199 मैचों में से चेन्नई कुल 117 मैच जीत चुकी है. यानी टीम ने अब तक कुल 59.34 फीसद मुकाबले जीते हैं.
अब तक मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने 200 मैच पूरे कर लिए हैं. हालांकि, जीत के मामले में सीएसके अभी भी सबसे आगे चल रही है. लेकिन इस आईपीएल में टीम शुरुआत से ही ढीली नजर आ रही है.
चेन्नई का बैंगलोर से मुकाबला
आज चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)से होना है. यह मैच 7.30 बजे डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई में खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच ये भिड़ंत काफी दिलचस्प होने वाली है. सीएसके ने आईपीएल 2022 में अपने सभी पहले 4 मैच लगातार हारे हैं, 2010 के बाद पहली बार टीम आईपीएल 15 में जीत हासिल नहीं कर पा रही है.
चेन्नई के हाथ में अब तक 4 हार
आमतौर पर आईपीएल इतिहास में सीएसके का आरसीबी पर दबदबा है लेकिन, आईपीएल 2022 में स्थिति अलग है. आरसीबी एक बेहतर टीम की तरह खेलती नजर आ रही है. सीएसके को हाल ही में कोलकाता, लखनऊ, पंजाब और हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. हाथ में 4 हार के साथ, रवींद्र जडेजा का पक्ष सीजन में अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है.
दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन
CSK - रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रॉबिन उथप्पा, रवींद्र जडेजा (c), ड्वेन ब्रावो, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (wk), ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे.
RCB - फाफ डु प्लेसिस (c), शाहबाज अहमद, शेरफेन रदरफोर्ड, अनुज रावत (wk), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (wk), हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
ये भी पढ़ें: