scorecardresearch

Commonwealth Games 2022: ये हौसले की जीत है... कॉमनवेल्थ में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाले संकेत के बारे में जानिए

Sanket Mahadev Sargar: संकेत महादेव सरगर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को पहला मेडल दिला दिया है. 21 साल के संकेत महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले हैं.

संकेत सरगर संकेत सरगर
हाइलाइट्स
  • 21 साल के वेटलिफ्टर ने 55 किग्रा वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया

  • कुल 248 किग्रा भार उठाकर रजत पदक जीता.

Indian weightlifter Sanket Mahadev SARGAR:  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर ने देश को सिल्वर मेडल दिलाया है. सिल्वर मेडल जीत कर संकेत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 देश के नाम मेडल्स का खाता खोल दिया है. संकेत सरगर ने दो राउंड के 6 अटेंप में अपनी पूरी ताकत झोंक दी और कुल 248 किग्रा वजन उठाते हुए सिल्वर अपने नाम कर लिया. 

बता दें कि 21 साल के वेटलिफ्टर ने 55 किग्रा वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया और कुल 248 किग्रा भार उठाकर रजत पदक जीता. 

वेटलिफ्टिंग से खास लगाव

महाराष्ट्र के सांगली में जन्मे संकेत को वेटलिफ्टिंग से खास लगाव रहा है. संतोष ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020  टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने के लिए क्लीन एंड जर्क लिफ्ट में 138 किलोग्राम का भार उठा कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया.  साल 2021 में संतोष ने राष्ट्रमंडल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 113 किलोग्राम का नया स्नैच राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपेन नाम किया था. संकेत  55 किग्रा वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड (कुल 256 किलो) भी रखते हैं.  बता दें कि संतोष का जन्म साल 2000 में 16 अक्टूबर को महाराष्ट्र के सांगली में हुआ था. 

उपलब्धियां: 

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सिल्वर मेडल
कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2021 में गोल्ड मेडल 
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 में गोल्ड मेडल

संतोष के पिता पेशे से एक किसान हैं, साथ ही उनकी सांगली में  पान की दुकान भी है.  संतोष का सपना ओलंपिक में गोल्ड जीतने का है.

कुछ ऐसा रहा है सफर

पिछले साल पटियाला में हुई प्रतियोगिता में सकेंत ने पहला स्थान हासिल कर नया कीर्तिमान दर्ज किया. इसके अलावा संकेत सागर2021 में ताशकंद में हुए राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में पुरुषों के 55 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता. संकेत ने बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों को भी  क्वालिफाई किया. बता दें कि संकेत कॉमनवेल्थ 2022 में  भाग ले रहे सबसे युवा भारतीय वेटलिफ्टर में से एक हैं.