scorecardresearch

Deepak Chahar and Jaya Bhardwaj Wedding: दीपक चाहर ने जया भारद्वाज के साथ लिए सात फेरे, जानिए कौन हैं दुल्हनिया

Deepak Chahar and Jaya Bhardwaj Wedding: दीपक चाहर जया भारद्वाज के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. आगरा के जेपी पैलेस में दोनों ने सात फेरे लिए. दीपक ने जया को साल 2021 आईपीएल के दौरान भरे स्टेडियम में प्रपोज किया था. जया भारद्वाज अपने स्कूल की टॉपर रही हैं.

दीपक चाहर और जया भारद्वाज ने की शादी (Instagram/rdchahar1) दीपक चाहर और जया भारद्वाज ने की शादी (Instagram/rdchahar1)
हाइलाइट्स
  • दीपक चाहर और जया भारद्वाज ने लिए सात फेरे

  • आगरा के जेपी पैलेस में हुई शादी

  • स्कूल टॉपर रही हैं जया भारद्वाज

क्रिकेटर दीपक चाहर ने जया भारद्वाज के साथ सात फेरे लिए और शादी के बंधन में बंध गए. जया और दीपक की शादी आगरा के जेपी पैलेस में हुई. इस शाही शादी में दोनों के परिवार वालों के साथ ही कुछ करीबी मित्र भी शामिल हुए. भारतीय क्रिकेट के कई सितारे उनकी शादी में शरीक हुए. दीपक चाहर बैंड-बाजे के साथ बारात लेकर जेपी पैलेस पहुंचे. दीपक ने सफेद रंग की शेरवानी और पगड़ी पहनी थी. शादी में दीपक के भाई राहुल चाहर ने भी खूब डांस किया.

IPL मैच के दौरान किया था प्रपोज-
दीपक चाहर की शादी भले ही आज हुई, लेकिन दोनों का प्यार पिछले कई सालों से परवान चढ़ रहा था. हालांकि आईपीएल के पिछले सीज़न यानी 2021 में दीपक ने भरे स्टेडियम में जया से अपने मुहब्बत का खुल्लम खुल्ला इज़हार  किया था. दीपक ने मैच के तुरंत बाद स्टैंड्स में बैठीं अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया था. उनकी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज ने भी 'हां' कहते हुए उनके लव प्रपोजल पर मुहर लगाई थी. और इस मोमेंट की गवाह स्टेडियम में मौजूद हज़ारों की भीड बनी थी.

धोनी के कहने पर किया था प्रपोज-
एक इंटरव्यू में दीपक चाहर केपिता लोकेंद्र चाहर ने खुलासा किया था कि दीपक ने आईपीएल के प्लेऑफ मैच के दौरान जया को प्रपोज करने का प्लान बनाया था और जब उसने ये बात महेंद्र सिंह धोनी को बताई तो धोनी ने लीग मैच के दौरान ही प्रपोज कहने की सलाह दी. धोनी की सलाह पर दीपक चाहर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद ही स्टेडियम में जया भारद्वाज को प्रपोज कर दिया.

कौन हैं जया भारद्वाज-
दीपक चाहर की दुल्हनिया जया भारद्वाज दिल्ली के बारहखंभा की रहने वाली हैं. जया दिल्ली की एक टेलीकॉम कंपनी में डिजिटल कंटेंट हेड हैं. जया भारद्वाज पढ़ाई में भी अव्वल रही है. वो 12वीं में अपने क्लास की टॉपर रही हैं. जया ने कला वर्ग से पढ़ाई की है. उसके बाद एमबीए का कोर्स भी किया है. जया सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन है. सिद्धार्थ वीजे हैं और मॉडलिंग भी करते हैं.

ये भी पढ़ें: