
Rinku Singh Engagement with MP Priya Saroj: भारतीय स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह की उत्तर प्रदेश के मछली शहर लोकसभा क्षेत्र की सांसद प्रिया सरोज से सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं. दावा किया जा रहा है कि रिंकू सिंह जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. आइए जानते हैं प्रिया सरोज के पिता ने अपनी बेटी और रिंकू सिंह की सगाई को लेकर क्या बात कही है? आपको मालूम हो कि प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी की सांसद हैं. उधर, रिंकू सिंह टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी हैं.
प्रिया के पिता तूफानी सरोज ने सगाई पर क्या कहा
प्रिया सरोज के पिता और फिलहाल केराकत सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक तूफानी सरोज ने जीएनटी सहयोगी कुंदन सिंह से बात करते हुए सगाई के खबरों को गलत बताया है. उन्होंने बताया की प्रिया सरोज और रिंकू सिंह का बस अभी रोका हुआ है. दोनों का रोका अलीगढ़ में हुआ है. सगाई के डेट के लिए रिंकू सिंह के पिताजी से बात जारी है.
कौन हैं प्रिया सरोज
26 साल की प्रिया सरोज ने 2024 के लोकसभा चुनाव में मछलीशहर सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी के कैंडिडेट बीपी सरोज को 35850 वोटों के अंतर से हराया था. प्रिया सरोज का जन्म 23 नवंबर 1998 को वाराणसी में हुआ था. प्रिया सरोज वाराणसी के पिंडरा तहसील स्थित करखियांव गांव की रहने वाली हैं.
प्रिया ने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली के एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से आर्ट्स में स्नातक किया. फिर उन्होंने नोएडा में एमिटी विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हासिल की. वह सुप्रीम कोर्ट में वकील भी रहीं हैं. उन्हें भारतीय राजनीति में एक उभरता हुआ सितारा माना जा रहा है. प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज भी तीन बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं. वर्तमान समय में वह विधायक हैं.
रिकू सिंह हैं एक स्टार यूवा भारतीय क्रिकेटर
रिंकू सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. टी-20 फॉर्मेट में इनके खेल के सभी दिवाने हैं. टी-20 फॉर्मेट में इनका प्रदर्शन भी कमाल का रहा है. रिंकू सिंह ने टीम इंडिया के लिए 30 टी-20 मैचों में 46 से ज्यादा की औसत से 507 रन बनाए हैं. इनके स्ट्राइक रेट की बात करें तो ये 160 से भी ज्यादा का है. रिंकू ने टीम इंडिया के लिए 2 वनडे मुकाबले भी खेले हैं. रिंकू ने कुल मिलाकर 50 फर्स्ट क्लास, 62 लिस्ट-ए और 150 टी-20 मैच खेले हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिंकू ने 54.68 के एवरेज से 3336 रन बनाए हैं.
इसमें सात शतक और 22 अर्धशतक शामिल रहे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिंकू का बेस्ट स्कोर नाबाद 163 रन रहा है. लिस्ट-ए में रिंकू ने 47.54 के एवरेज से 1997 रन बनाए हैं. इसके अलावा रिंकू सिंह आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का अहम हिस्सा हैं. उन्होंने अपने दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स को कई मैचों में जीत दिलाई है. रिंकू सिंह को आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के रहने वाले हैं.
(यह आर्टिकल निशांत सिंह ने लिखा है. निशांत Gnttv.com के साथ बतौर इंटर्न काम कर रहे हैं.)