फीफा वर्ल्ड कप 2022 में घाना के खिलाफ गोल करते ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो पांच वर्ल्ड कप में गोल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे लियोनल मेसी, माराडोना और पेले जैसे दिग्गज भी हासिल नहीं कर सके. रोनाल्डो इससे पहले 2006, 2010, 2014, 2018 फीफा वर्ल्ड कप में भी गोल दाग चुके हैं. रोनाल्डो का यह फीफा वर्ल्ड कप में 18वां मैच रहा और उन्होंने सभी वर्ल्ड कप को मिलाकर आठवां गोल दागा.
पुर्तगाल के लिए सबसे युवा और सबसे उम्रदराज गोल स्कोरर बन
रोनाल्डो ने अपने देश के लिए फीफा वर्ल्ड कप में सबसे युवा और सबसे उम्रदराज गोल स्कोरर बन गए हैं. यानी वह पुर्तगाल के लिए फीफा वर्ल्ड कप में सबसे युवा गोल स्कोरर और अब घाना के खिलाफ गोल दागने के बाद सबसे उम्रदारज गोल स्कोरर बन गए हैं. ऐसा करने वाले दुनिया के वह तीसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले क्रोएशिया के इविसा ओलिच और डेनमार्क के माइकल लॉड्रुप ऐसा कर चुके हैं. रोनाल्डो ने मेजर टूर्नामेंट्स यानी फीफा वर्ल्ड कप और यूरो कप मिलाकर 14 मैचों में 13 गोल दागे हैं. इसके अलावा वह तीन अलग-अलग वर्ल्ड कप में पेनल्टी पर गोल दागने वाले भी दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए.
चार विश्व कप टूर्नामेंट में स्कोर करने वाले खिलाड़ी
फुटबॉल आइकन पेल (Pele), उवे सीलर (Uwe Seeler), मिरोस्लाव क्लोज (Miroslav Klose) और लियोन मेसी चार विश्व कप टूर्नामेंट में गोल दाग चुके हैं. मेसी ने फीफा विश्व कप में सात गोल किए हैं.
घाना के खिलाफ 65वें मिनट में दागा गोल
पुर्तगाल ने अपने पहले मुकाबले में घाना को 3-2 से हराकर की विजयी शुरुआत की. इस मैच के आखिरी 25 मिनट बेहद रोमांचक रहे, जिसमें दोनों टीमें ने मिलकर पांच गोल स्कोर किये. मुकाबले में गोल दागने की शुरुआत पुर्तगाल के सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने 65वें मिनट में की. 37 वर्षीय ने मौके का शानदार फायदा उठाते हुए पेनल्टी में अपनी टीम के लिए पहला गोल किया. इसके साथ ही फीफा वर्ल्ड कप 2022 में विवादों के साथ एंट्री करने वाले पुर्तगाल के कप्तान और महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में गोल कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया. अब पुर्तगाल टीम का अगला मुकाबला 29 नवंबर 2022 को उरुग्वे से लुसैल स्टेडियम में होगा.