कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 8वें दिन भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने कमाल कर दिखाया है. बजरंग पूनिया ने बर्मिंघम में हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों (सीडब्ल्यूजी) में 65 किलोग्राम वर्ग कुश्ती फाइनल में कनाडा के लाचलान मैकनिल ( Lachlan McNeil ) को हराकर गोल्ड अपने नाम कर लिया. बता दें कि बजरंग पूनिया ने सेमिफाइनल में रोचक मुकाबला खेलने के बाद फाइनल में अपनी जगह बनाई.
बजरंग के साथ, तीन और पहलवान आज गोल्ड के लिए मैदान में उतरे थे. इनमें बजरंग के साथ दीपक पूनिया और महिलाओं के मुकाबले में साक्षी मलिक और अंशु मलिक ने फाइनल में अपनी जगह बनाई.
बता दें कि बजरंग पूनिया ने सेमिफाइनल में 65 किग्रा वर्ग में इंग्लैंड के जॉर्ज रैम पर 10-0 की जीत से आसानी से फाइनल में जगह बनायी, जहां उनका सामना कनाडा के लाचलान मैकनिल से हुआ.
बजरंग पूनिया ने तीसरी बार राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीता है. इससे पहले पूनिया 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में रजत और फिर चार साल पहले गोल्ड कॉस्ट में स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया है.
8वें दिन भारत मिले इतने मेडल
रेसलिंग में साक्षी मलिक और दीपक पूनिया ने भारत को गोल्ड दिलाया, वहीं अंशु मलिक ने कुश्ती में सिल्वर मेडल जीता.