सिंगापुर में जारी वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में चीन के डिंग लिरेन के खिलाफ 18 साल के गुकेश भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वर्ल्ड चैंपियन लिरेन के खिलाफ पांच मैचों के बाद गुकेश 2.5-2.5 की बराबरी पर हैं. शुरुआती दो मैचों के बाद गुकेश 1.5-5 से पिछड़े हुए थे लेकिन तीसरा मैच जीतकर उन्होंने शानदार जीत दर्ज की.
यह जीत गुकेश को पटरी पर लाने के लिए जरूरी थी लेकिन तीसरे मैच के बाद जिस चीज की चर्चा हुई, वह थी गुकेश की ओपनिंग की. गुकेश ने जिस तरह गेम की शुरुआत की, उससे देखने वालों को रूसी ग्रैंडमास्टर व्लादिमीर क्रैमनिक (Vladimir Kramnik) की याद आ गई. इसकी वजह यह है कि क्रैमनिक ने 2023 वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में अर्जुन एरिगैसी के खिलाफ एक मैच में यह ओपनिंग खेली थी.
इसी वजह से यह अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि क्रैमनिक वर्ल्ड चैंपियनशिप ट्रेनिंग में गुकेश का साथ दे रहे हैं. यह बात सच होने के क्या मायने हो सकते हैं, इसे जानने से पहले जान लेते हैं कि क्रैमनिक कौन हैं.
कौन हैं व्लादिमीर क्रैमनिक?
रूस में 1975 में जन्मे क्रैमनिक दुनिया के श्रेष्ठ ग्रैंडमास्टर्स में से एक हैं. वर्ल्ड चैंपियनशिप सात साल तक क्रैमनिक के पास रही है. क्रैमनिक ने सन् 2000 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई. उस वक्त ग्रैंडमास्टर गैरी कस्पारोव फिडे से अलग होकर अपनी चैंपियनशिप आयोजित करते थे. क्रैमनिक ने कस्पारोव की ही चैंपियनशिप में उन्हें हराकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन का ताज अपने सिर पर सजाया.
वह 2006 तक क्लासिकल वर्ल्ड चैंपियन रहे. इसके बाद 2006 में उन्होंने फिडे वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में वेसेलिन तोपालोव से भिड़कर खिताब अपने नाम किया. अगले साल क्रैमनिक चैलेंजर विश्वनाथन आनंद से वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हार गए. क्रैमनिक ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय शतरंज से संन्यास ले लिया. उन्होंने कहा कि उनका इरादा बच्चों और शिक्षा के लिए शतरंज से संबंधित परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करना है.
क्यों लगीं गुकेश का सहायक होने की अटकलें?
जब गुकेश ने क्रैमनिक से मिलती-जुलती ओपनिंग खेली तो कई शतरंज प्रेमियों ने इसे पहचानने में समय नहीं लिया. प्रसिद्ध शतरंज स्ट्रीमर लेवाई रॉज़मैन उर्फ गॉथम चेस (Gotham Chess) ने भी अपनी यूट्यूब वीडियो में इसका जिक्र किया. क्रैमनिक की मदद गुकेश के लिए बेहद अहम साबित हो सकती है. क्योंकि वह खुद भी लंबे समय तक वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं.
बात करें डिंग लिरेन की तो उन्हें भी पिछले दो साल से हंगरी के ग्रैंडमास्टर रिचर्ड रैपोर्ट की मदद मिलती रही है. पिछले साल रूस के यान निपॉमनिशी के खिलाफ हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में रैपोर्ट ने ही लिरेन को ट्रेनिंग में मदद दी थी. हालांकि यह बात चैंपियनशिप का फाइनल खत्म होने तक सामने नहीं आई थी.
ग्रैंडमास्टर अकसर अपने ट्रेनिंग पार्टनर के नाम का खुलासा नहीं करते हैं. इसकी वजह यह होती है कि पार्टनर के नाम का खुलासा होने से उसके सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों का लेखा-जोखा निकालकर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए की गई तैयारी का अंदाजा लगाया जा सकता है. गुकेश ने भी फिलहाल क्रैमनिक से ट्रेनिंग लेने की बात की पुष्टि नहीं की है.
जब गुकेश से तीसरे मैच के बाद उनकी ओपनिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि 13वीं चाल तक हम दोनों की हालत एक जैसी थी. मुझे लगता है कि अर्जुन ने उस गेम में भी यही गलती की थी और क्रैमनिक को बढ़त मिली थी. लेकिन फिर मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. मुझे उस गेम के बारे में पता था, लेकिन मुझे याद नहीं था कि गलती क्या थी."