छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जाता है. हर साल की तरह इस बार भी पूरी श्रद्धा और उत्साह से इस पर्व को मनाया गया. दुनिया के जिन देशों में यूपी-बिहार के लोग रहते हैं, वहां भी छठ पर्व मनाया गया. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने छठ महापर्व की बधाई दी. वॉर्नर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बधाई संदेश पोस्ट किया.
वॉर्नर ने दी छठ की बधाई-
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने छठ महापर्व की बधाई दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की. जिसमें छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं लिखा था. वॉर्नर के इस दिल छू लेने वाले पोस्ट पर भारतीय फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं. वॉर्नर का बधाई संदेश सोशल मीडिया पर खूबवायरल हो रहा है.
फैंस ने की वॉर्नर की तारीफ-
डेविड वॉर्नर का ये पोस्ट दिखाता है कि उनको भारत से कितना लगाव है. इससे पहले भी वॉर्नर दिवाली और नवरात्रि के मौके पर बधाई दे चुके हैं. वॉर्नर के भारतीयों से इस लगाव ने फैंस का दिल जीत लिया है. फैंस वॉर्नर के इस पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं. कई भारतीय फैंस वॉर्नर को शुक्रिया कह रहे हैं और कई फैंस उनको भी छठ की बधाई दे रहे हैं. एक फैंस ने भोजपुरी में लिखा कि तू तअ छा गइल हो मरदवा. कई फैंस जय छठी मैय्या कमेंट कर रहे हैं.
कौन हैं डेविड वॉर्नर-
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के एक मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी हैं. वॉर्नर का जन्म 27 अक्टूबर 1986 को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ था. उन्होंने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उनको कई पुरस्कार और सम्मान मिल चुका है. वॉर्नर को आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. वे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए कई महत्वपूर्ण मैच जीता चुके हैं. डेविड विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे हैं. इसके अलावा वॉर्नर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी खेलते हैं.
वॉर्नर पर एक बार लगा था बैन-
साल 2018 में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच में गेंद को चमकाने के लिए एक विवादित योजना बनाई थी. इस घटना के कारण दोनों खिलाड़ियों पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बैन लगा दिया गया था. जिसके बाद डेविड वॉर्नर को कप्तानी से भी हटा दिया गया था. हालांकि बाद में दोनों खिलाड़ियों से बैन हटा लिया गया था.
ये भी पढ़ें: