scorecardresearch

T20 में 1000 चौके लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने धवन, जानिए कोहली और रोहित कहाँ हैं लिस्ट में

शिखर धवन ने अब तक 1001 चौके मारे हैं. विराट कोहली ने 917 चौके मारे हैं, वहीं रोहित शर्मा ने 875 चौके मारे हैं. वहीं अगर दुनिया भर के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो क्रिस गेल 1132 चौके के साथ पहले पायदान पर हैं.

धवन धवन

इन दिनों भारत में इंडियन प्रीमियर लीग की धूम है. आज आईपीएल के 16 वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शिखर धवन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ इतिहास रच दिया है. इस मुकाबले में धवन ने जैसे ही 3 चौके जड़े, उनका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज कर लिया गया. 

T20 1000 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने धवन
धवन ने T20 क्रिकेट में 1000 चौके पूरे कर लिए हैं. खास बात ये है कि ऐसा करने वाले वो भारत के पहले बल्लेबाज हैं. इतना ही नहीं धवन दुनिया में सबसे ज्यादा T20 चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अभी इस किर्तीमान से काफी दूर हैं.

इन भारतीय खिलाड़ियों ने T20 क्रिकेट में सर्वाधिक चौके लगाए
रिकॉर्ड पर नजर डालें तो शिखर धवन ने अब तक 1001 चौके मारे हैं. विराट कोहली ने 917 चौके मारे हैं, वहीं रोहित शर्मा ने 875 चौके मारे हैं. वहीं अगर दुनिया भर के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो क्रिस गेल 1132 चौके के साथ पहले पायदान पर हैं. 1054 चौकों के साथ इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स दूसरे पायदान पर हैं. 1005 चौकों के साथ डेविड वॉर्नर तीसरे पायदान पर हैं.

ये हैं T20 में सर्वाधिक चौके बनाने वाले खिलाड़ी 
1132- क्रिस गेल
1054- एलेक्स हेल्स
1005- डेविड वॉर्नर
1004- एरोन फिंच
1001- शिखर धवन
924- ब्रेंडन मैक्कुलम
917- विराट कोहली
910- शोएब मलिक 
885- ल्यूक राइट
875- रोहित शर्मा