इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की एक गलती की वजह से भारत टेस्ट में एक बार फिर से नंबर-1 बन गया था. दरअसल बुधवार को ICC ने अपनी वेबसाइट पर भारत को टेस्ट में बेस्ट दिखा दिया. हालांकि 6 घंटे बाद ICC ने फिर से रैंकिंग जारी की, जिसमें भारत दूसरे नंबर पर आ गया. ये गलती कैसे हुई, इसके लिए आईसीसी ने कोई सफाई नहीं दी है.
ICC से पहले भी हो चुकी है गलती
ऐसा पहली बार नहीं है, जब आईसीसी से कोई गलती हुई है, इससे पहले भी 18 जनवरी को ICC से एक और बड़ी गलती हुई थी. ICC की ऑफिशियल वेबसाइट पर दोपहर 1:30 बजे के करीब भारत को नंबर-1 टेस्ट टीम बताया गया. ढाई घंटे बाद ही 4 बजे भारत को नंबर-1 से हटाकर नंबर-2 टेस्ट टीम कर दिया गया, और ऑस्ट्रेलिया फिर से नंबर-1 टेस्ट टीम हो गई थी. उस वक्त भी ICC ने इसको लेकर कोई बयान नहीं जारी किया था.
वनडे में ऑस्ट्रेलिया से आगे है भारत
वनडे रैंकिंग की बात करें तो उसमें भारत ऑस्ट्रेलिया से 2 अंक आगे है. भारत के 114 पॉइंट है, वहीं, ऑस्ट्रेलिया के 112 अंक है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारत 17 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा. वहीं न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के पॉइंट बराबर हैं, लेकिन न्यूजीलैंड ने 29 और इंग्लैंड ने 33 मैच खेले हैं. इस वजह से न्यूजीलैंड ऊपर है.
टीम के साथ क्रिकेटरों का भी है जलवा
सिर्फ टीम रैंकिंग ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी हिन्दुस्तानी क्रिकेटरों का जलवा है. क्योंकि तीनों ही फॉर्मेट के टॉप 10 प्लेयर्स में कोई ना कोई भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. T-20 में जहां सूर्यकुमार यादव टॉप बल्लेबाज हैं. वहीं वनडे में मोहम्मद सिराज टॉप गेंदबाज हैं. जबकि, टेस्ट में रविंद्र जडेजा टॉप ऑलराउंडर हैं. इन तीन प्लेयर्स के टॉप पर रहने के अलावा भी कई ऐसे प्लेयर हैं, जो रैंकिंग में टॉप-10 में जगह बनाए हुए हैं. अगर भारतीय टीम टेस्ट में नंबर-1 बन जाती है, तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी पहुंच सकती है.
टेस्ट में नंबर वन कैसे बनेगा भारत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 फरवरी से दिल्ली में टेस्ट मैच खेला जाएगा. अगर भारत यह मैच जीतता है, तो वो टेस्ट में नंबर बन जाएगा. तब भारत के 121 और ऑस्ट्रेलिया के 120 पॉइंट्स हो जाएंगे. वनडे और टी20 में तो भारत नंबर-1 है ही, टेस्ट में नंबर-1 बनते ही टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनने का कारनामा हासिल कर लेगी.