scorecardresearch

पहले बालकनी मामले पर बवाल, अब हाथ-पैर बांधकर चहल को कमरे में बंद करने का खुलासा

सइसी मामले पर डरहम की ओर से एक बयान जारी किया गया है. काउंटी टीम डरहम ने कहा कि स्पिनर युजवेंद्र चहल द्वारा उनके मुख्य कोच जेम्स फ्रैंकलिन पर जो आरोप लगाए गए हैं इसकी वो निजी तौर पर जांच करेगा. घटना साल 2011 चैंपियंस लीग टूर्नामेंट के दौरान की है. उस दौरान सायमंड्स, फ्रैंकलिन और चहल मुंबई इंडियंस से जुड़े थे.

Yuzvendra Chahal Yuzvendra Chahal
हाइलाइट्स
  • सफाई कर्मचारियों ने आकर खोला

  • मुंह पर टेप चिपकाकर छोड़ गए

युजवेंद्र चहल ने पिछले दिनों जो खुलासा किया था उसकी वजह से वो सुर्खियों में बने हुए हैं. युजवेंद्र ने बताया था कि आईपीएल 2013 में नशे की हालत में एक क्रिकेटर ने उन्हें 15वीं मंजिल से लटका दिया था.

अब चहल ने एक और बात बताई. दरअसल आरसीबी पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए युजवेंद्र ने उस घटना का खुलासा किया था जब कई सालों पहले वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. उस दौरान ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू सायमंड्स (Andrew Symonds) और न्यूजीलैंड के जेम्स फ्रैंकलिन (James Franklin) भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. चहल ने आरोप लगाया कि इन दोनों ने उनके मुंह पर टेप लगाकर रात भर के लिए कमरे में छोड़ दिया था. उन्हें 2019 में डरहम का कोच नियुक्त किया गया था.

सफाई कर्मचारियों ने आकर खोला
सइसी मामले पर डरहम की ओर से एक बयान जारी किया गया है. काउंटी टीम डरहम ने कहा कि स्पिनर युजवेंद्र चहल द्वारा उनके मुख्य कोच जेम्स फ्रैंकलिन पर जो आरोप लगाए गए हैं इसकी वो निजी तौर पर जांच करेगा. घटना साल 2011 चैंपियंस लीग टूर्नामेंट के दौरान की है. उस दौरान सायमंड्स, फ्रैंकलिन और चहल मुंबई इंडियंस से जुड़े थे. युजवेंद्र चहल ने बताया कि फ्रैंकलिन और एंड्रयू ने उन्हें पूरी रात बांधकर छोड़ दिया था और अगली सुबह सफाई कर्मचारियों में किसी ने आकर उन्हें देखा.

मुंह पर टेप चिपकाकर छोड़ गए
चहल ने कहा था, ''हम चेन्नई में थे. साइमंड्स ने बहुत अधिक 'फलों का जूस' पी लिया था. मुझे नहीं पता कि वे क्या सोच रहे थे, लेकिन उसने और जेम्स फ्रैंकलिन ने मिलकर मेरे हाथ पांव बांध दिए थे और कहा कि अब तुम खोलकर दिखाओ. नशे की हालत में उन्होंने मेरे मुंह पर टेप चिपका दी और मुझे छोड़कर चले गए.''युजवेंद्र ने बताया कि इतना सबकुछ करने के बावजूद दोनों खिलाड़ियों में से किसी ने भी उनसे माफी नहीं मांगी. यह घटना तब सामने आई जब चहल ने खुलासा किया कि 2013 में बेंगलुरू में आईपीएल मैच के बाद एक खिलाड़ी ने उन्हें 15वीं मंजिल से नीचे लटका दिया था.