कतर में चल रहे फीफा विश्वकप 2022 के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में रविवार देररात इंग्लैंड ने अफ्रीकी चैंपियन सेनेगल को 3-0 से हरा दिया. इस तरह से इंग्लैंड की टीम विश्वकप के इतिहास में 10वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. अब क्वार्टर फाइनल में उसका मुकाबला गत चैंपियन फ्रांस से होगा. उधर, फ्रांस की टीम पोलैंड को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची है.इंग्लैंड पिछली बार रूस में हुए विश्वकप में चौथे स्थान पर रहा था. इंग्लैंड इससे पहले 1954, 1962, 1966, 1970, 1986, 1990, 2002, 2006 और 2018 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था. रविवार को इंग्लैंड की जीत में कप्तान हैरी केन, उपकप्तान जॉर्डन हेंडरसन और युवा स्टार बुकायो साका की प्रमुख भूमिका रही, तीनों ने गोल मारे.इंग्लैंड अबतक इस विश्वकप में 12 गोल दागकर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी कर ली है. इंग्लैंड ने 2018 में कुल 12 गोल किए थे.
सेनेगल की टीम इसी साल अफ्रीकन कप जीती थी
सेनेगल की टीम टूर्नामेंट में एक मजबूत टीम थी. वह अफ्रीकन कप जीतकर आई थी. लेकिन स्टार स्ट्राइकर सादियो माने के बाहर होने के बाद उसे बड़ा झटका लगा. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ पहले हॉफ में उसने बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन दो गोल हो जाने के बाद टीम का मनोबल टूट गया. बड़े मैच में टीम को अनुभवी सादियो माने की कमी खली.
फ्रांस ने पोलैंड से 40 साल पूराना चुकाया हिसाब
फ्रांस ने तीसरे क्वार्टर फाइनल में पोलैंड को 3-1 से हराकर 40 साल पूराना हिसाब चुकाया. युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे ने दो गोल व ओलिवर जिरूड ने एक गोल कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह फ्रांस के लिए सबसे ज्यादा 52 गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने पूर्व दिग्गज थिएरी हेनरी को पीछे छोड़ा. फ्रांस ने कुल नौवीं बार विश्वकप के अंतिम आठ में जगह बनाई है. इसके साथ ही फ्रांस ने 1982 के विश्वकप में तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में पोलैंड से मिली 2-3 की हार का हिसाब 40 वर्ष बाद चुकता कर लिया.फ्रांस की टीम नौवीं बार विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है. इससे पहले 1938, 1958, 1982, 1986, 1998, 2006, 2014, 2018 में अंतिम आठ में प्रवेश किया था. फ्रांस ने 1998 और 2018 में खिताब भी जीता था.
एम्बाप्पे 24 वर्ष पूरी करने से पहले विश्वकप में नौ गोल करने वाले दुनिया के बने पहले खिलाड़ी
फ्रांस के एम्बाप्पे इस विश्वकप के चार मैचों में अब तक पांच गोल कर चुके हैं. उन्होंने 2018 में अपने पहले विश्वकप के सात मैचों में चार गोल किए थे. एम्बाप्पे 24 वर्ष पूरी करने से पहले विश्वकप में नौ गोल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके साथ ही वह लियोनल मेसी के साथ विश्वकप में नौ गोल करने के मामले में संयुक्त रूप से 12वें खिलाड़ी बन गए हैं.