scorecardresearch

 T-20 World Cup 2022 : टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया, ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल से बाहर

इंग्लैंड ने शनिवार को श्रीलंका को अहम मुकाबले में हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. जोस बटलर की टीम की जीत के साथ गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड के बाद नॉकआउट मुकाबलों में प्रवेश करने वाली इंग्लैंड दूसरी टीम बन गई है. नजर प्वाइंट्स टेबल पर डालें तो न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तीनों टीमों के 7-7 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट की वजह से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही. श्रीलंका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 142 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे इंग्लिश टीम ने चार विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. स्टार प्लेयर बेन स्टोक्स ने 42 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. हालांकि इंग्लैंड को पारी के दौरान बीच में लगातार झटके लग रहे थे, तब ऐसा लगा रहा था कि मैच फंस गया है और श्रीलंका टीम इस मैच में जीत सकती है लेकिन बेन स्टोक्स ने एक छोर थामे रखा और अंत में अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया. 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम. इंग्लैंड क्रिकेट टीम.
हाइलाइट्स
  • ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड के बाद नॉकआउट मुकाबलों में प्रवेश करने वाली इंग्लैंड दूसरी टीम

  • बेहतर नेट रन रेट की वजह से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब

इंग्लैंड ने शनिवार को श्रीलंका को अहम मुकाबले में हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. जोस बटलर की टीम की जीत के साथ गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड के बाद नॉकआउट मुकाबलों में प्रवेश करने वाली इंग्लैंड दूसरी टीम बन गई है. नजर प्वाइंट्स टेबल पर डालें तो न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तीनों टीमों के 7-7 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट की वजह से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही. श्रीलंका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 142 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे इंग्लिश टीम ने चार विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. स्टार प्लेयर बेन स्टोक्स ने 42 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. हालांकि इंग्लैंड को पारी के दौरान बीच में लगातार झटके लग रहे थे, तब ऐसा लगा रहा था कि मैच फंस गया है और श्रीलंका टीम इस मैच में जीत सकती है लेकिन बेन स्टोक्स ने एक छोर थामे रखा और अंत में अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया. 

जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने शानदार शुरुआत की
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जोस बटलर और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने शानदार शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 44 गेंदों में 75 रन की साझेदारी निभाई. बटलर 28 रन बनाकर वनिंदु हसरंगा की गेंद पर चामिका करुणारत्ने को कैच दे बैठे. इसके तुरंत बाद हेल्स भी हसरंगा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. एक समय इंग्लैंड टीम हैरी ब्रूक (4), लियाम लिविंग्स्टोन (4) और मोईन अली (1) का विकेट गंवाकर संकट में घिर गई थी. हालांकि, बेन स्टोक्स ने टीम को जीत दिला दी.

पथुम निसांका ने 67 रन बनाए
सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका (67 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारी के बावजूद महत्वपूर्ण मैच में श्रीलंका टीम आठ विकेट पर 141 रन ही बना सकी. श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और निसांका ने 33 गेंद में अर्धशतक जड़कर अच्छी शुरुआत करायी. इस स्टाइलिश सलामी बल्लेबाज ने इंग्लैंड के आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए 45 गेंद में पांच छक्के और दो चौके जमाए. लेकिन लेग स्पिनर आदिल राशिद ने टूर्नामेंट में पहला विकेट निसांका के रूप में लेकर रूख बदल दिया.

ग्रुप-1 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें 
न्यूजीलैंड : 5 मैच, 3 जीत, 1 हार, 1 बेनतीजा, 7 प्वाइंट, +2.113 नेट रनरेट 
इंग्लैंड :  5 मैच, 3 जीत, 1 हार, 1 बेनतीजा, 7 प्वाइंट, +0.473 नेट रनरेट